ब्रेकिंग न्यूज़ —
दो मोटरसाइकिल आपस में हुए भीषण एक्सीडेंट चारों घायल, गंभीर रूप से घायल को किया गया रेफर
संवाददाता अजय गुप्ता
विंढ़मगंज सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सलाईयाडीह गांव सुखदा बंधा मोड़ एन एच पर हुआ भीषण एक्सीडेंट जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल प्राप्त जानकारी के अनुसार विंढ़मगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत में ग्राम गिरी के रगड़ मंदिर पर आज मिलेगा आयोजन प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी काफी भीड़ भाड़ के साथ लगी हुई थी इसी बीच तकरीबन 6:00 के आसपास सुखदा बांदा जाने वाली मोड पर एक दूसरे के विपरीत दिशा में आ रहे हैं
दो मोटरसाइकिल सवार एक्सीडेंट कर गए मोटरसाइकिलों का आपस में भिड़ंत होते ही चीख पुकार शुरू हो गए घायलों में अमरेश कुमार सिंह पुत्र उमेश सिंह उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी सलैयाडीह थाना विंढ़मगंज सोनभद्र निवासी को मोटरसाइकिल के द्वारा विंधमगंज स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां मौजूद अस्पताल के कर्मचारी के द्वारा फर्स्ट एड किया गया जो गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसके चाचा के द्वारा एंबुलेंस के लिए फोन किया गया लेकिन काफी देर हो जाने के बाद भी एंबुलेंस नहीं मिलने पर मरीज को हालत को देखते हुए प्राइवेट वाहन बुलाकर उसे अन्य अस्पताल जहां रेफर किया गया के लिए जाना पड़ा