नई दिल्ली : दिल्ली (Delhi) में बढ़ता जा रहा है बदमाशों (Miscreants) का खौफ, आज बदमाशों के एक गिरोह ने बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के एक एटीएम (ATM) को कटर से काटकर लूटने (Rob) की कोशिश की। बदमाशों ने नरेला पुलिस कॉलोनी के पास इस काम को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। एटीएम का अलार्म बजा और बदमाश मौके से फरार हो गए। फरार बदमाश एटीएम का डीवीआर भी उड़ा ले गए। आगे की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इस काम को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बदमाशों ने बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को कटर से काटकर लूटने की कोशिश की, लेकिन अलार्म बजते ही वे फरार हो गए, पुलिस उनकी तलाश कर रही है, जल्द ही उन्हें पुलिस पकड़ लेगी।
Some miscreants tried to rob an ATM of Bank of India by cutting it with a cutter near Narela Police Colony in the early morning today. The ATM alarm rang and the miscreants fled from the spot. The absconding miscreants also took away the ATM’s DVR. Probe underway: Delhi Police pic.twitter.com/wwOUCQUy9U
— ANI (@ANI) February 21, 2023
यह भी पढ़ें
एचडीएफसी बैंक को भी लूटने की कोशिश
आपको बता दें कि लूट के प्रयास की एक ऐसी ही घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के पीएस मॉडल टाउन स्थित एचडीएफसी बैंक में पुलिस ने लूट की कोशिश को नाकाम कर दिया है। दिनदहाड़े एक लुटेरा एचडीएफसी बैंक में घुस गया और बैंक लूटने की कोशिश की। लुटेरे बैंक पहुंचे, पिस्टल निकाली और बैंक की छत की ओर 5 राउंड फायरिंग की।