G20 Summit | जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों पर दिल्ली सरकार करेगी 1,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च

0
G20 Summit | जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों पर दिल्ली सरकार करेगी 1,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में आगामी महीनों में जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) और इससे संबंधित कार्यक्रमों की तैयारियों पर दिल्ली सरकार (Delhi) की विभिन्न एजेंसियों द्वारा 1,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाने का अनुमान है।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने सोमवार को बताया कि नागरिक बुनियादी ढांचे के उन्नयन के अलावा दिल्ली सरकार और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के विभिन्न विभागों द्वारा सौंदर्यीकरण कार्य और ऐसी अन्य तैयारियों पर 1,084 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

यह भी पढ़ें

दिल्ली जी20 (20 देशों का समूह) देशों की मुख्य शिखर बैठक और सात अन्य संबंधित कार्यक्रमों की मेजबानी करेगी। राष्ट्रीय राजधानी में जी20 के कार्यक्रम मार्च से आयोजित होंगे। इस महीने की शुरुआत में, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र को पत्र लिखकर जी20 शिखर सम्मेलन के लिए विशेष विकास परियोजनाओं को शुरू करने के लिए 927 करोड़ रुपये का अनुदान मांगा था। अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली सरकार के 26 विभाग और केंद्रीय एजेंसियां शिखर सम्मेलन की तैयारियों पर काम कर रही हैं।(एजेंसी) 

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here