Priyanka Chopra On Turkey-Syria Earthquake | तुर्की-सीरिया में भूकंप पीड़ितों की हालत देख दुखी हुईं प्रियंका चोपड़ा, लोगों से की मदद की अपील

0
priyanka-chopra-shared-a-video-on-instagram-turkey-syria-earthquake-victims-requested-for-help

नई दिल्ली: तुर्की और सीरिया में आए भूकंप (Turkey-Syria Earthquake) से पूरी दुनिया में सख्ते में आ गई है। विनाशकारी भूकंप की वजह से अब तक करीब 36 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भूकंप पीड़ितों की हालत देख किसी के भी आँखों में आंसू आ जाए। इतनी बड़ी तबाही के इस मजार को देखकर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी काफी दुखी हो गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से मदद करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें

हाल ही में प्रियंका (Priyanka Chopra) ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में  तुर्की और सीरिया में आए भूकंप की कुछ क्लिप्स दिखाई दे रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका ने एक इमोशनल नोट भी लिखा है। प्रियंका चोपड़ा ने लिखा है, ‘विनाशकारी भूकंप के एक हफ्ते बाद भी तुर्की और सीरिया के लोगों के लिए दर्द और तकलीफ खत्म नहीं हुईं।’

तुर्की और सीरिया भूकंप का वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका (Priyanka Chopra) ने लिखा है, ‘रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है, जिसके कारण कुछ ऐसे ही उम्मीद भरे पल आए, जहां एक 3 महीने के बच्चे को मलबे से निकाला गया, ऐसे बहुत से लोग हैं जो अभी भी फंसे हुए हैं, इंतजार कर रहे हैं और बचने की उम्मीद कर रहे हैं, उनके परिवार किसी चमत्कार की प्रार्थना कर रहे हैं। यह दिल तोड़ने वाला है।’ प्रियंका ने आगे लिखा है, ‘कुदरत का प्रकोप किसी को नहीं बख्शता लेकिन हम सब मदद कर सकते हैं। जमीनी स्तर पर काम कर रहे संगठनों की डिटेल्स मेरे हाइलाइट्स में है। मुझे उम्मीद है कि आप किसी भी तरह से मदद करेंगे।’

बता दें कि, 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में भूकंप आया। इस भूकंप से भारी तबाही मची है। इस तबाही में अब तक करीब 36 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई हैं। वहीं करीब 80 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here