गांधीनगर: गुजरात (Gujarat) के मोरबी ब्रिज हादसे (Morbi bridge accident) के मामले में ओरेवा समूह के प्रबंध निदेशक जयसुख पटेल (Jaysukh Patel) को झटका लगा है। अदालत ने पटेल को बुधवार को न्यायिक हिरासत (जेल) में भेज दिया। मोरबी के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एम जे खान ने एक फरवरी को पटेल को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। यह अवधि समाप्त होने के बाद बुधवार को अदालत ने यह कदम उठाया है। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
दरअसल पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद बुधवार को जयसुख पटेल को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। इस मामले की जांच करने के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (SIT) ने उनकी आगे की रिमांड नहीं मांगी। ऐसे में मजिस्ट्रेट खान ने जयसुख पटेल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। यह हादसा पिछले साल गुजरात के मोरबी में हुआ था।
2022 Morbi bridge collapse | Accused, Oreva Group promoter Jaysukh Patel sent to jail. He was produced before Morbi Sessions court today at the end of his 7-day Police remand and was sent to jail after the Police didn’t seek any further remand. #Gujarat
— ANI (@ANI) February 8, 2023
ओरेवा समूह के प्रबंध निदेशक जयसुख पटेल ने अपनी गिरफ्तारी से पहले एक फरवरी को यहां एक अदालत में आत्मसमर्पण किया था। मोरबी पुलिस ने पिछले हफ्ते इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें पटेल समेत अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में आरोपी को जेल भेजे जाने के बाद अन्य के खिलाफ जल्द ही फैसला आ सकता है।