Border-Gavaskar Trophy | कब शुरू हुई ‘Border-Gavaskar Trophy, जानिए India vs Australia के हेड टू हेड आंकड़े

0
Border-Gavaskar Trophy | कब शुरू हुई 'Border-Gavaskar Trophy, जानिए India vs Australia के हेड टू हेड आंकड़े

Border Gavaskar Trophy

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2023 Test Series) की शुरुआत गुरूवार, 9 फरवरी से हो रही है। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिक्रेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच करीब 1 महीने तक मैदानों में युद्ध चलेगा। आइए जानें ‘Border-Gavaskar Trophy Test Series’ का इतिहास और अब तक खेले गए मैचों में किसने, कब जीता

क्रिकेट का इतिहास इस बात की तस्दीक करता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच साल 1947 में हुआ था। उसके बाद IND vs AUS के बीच कई टेस्ट सीरीज खेली गई, लेकिन इन दो देशों के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को ‘Border-Gavaskar Trophy Test Series’ का नाम 1996-97 में खेली गई टेस्ट सीरीज से दिया गया। उस सीरीज से लेकर अब तक कुल ‘बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज’ की कुल 15 सीरीज खेली जा चुकी है।

Border Gavaskar Trophy Test Series में किसने जीती कितनी सीरीज

रिकॉर्ड्स बताते हैं कि अब तक खेली गई 15 सीज़न की ‘बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज’ भारत ही सवा सेर रहा है। भारत ने 9 सीरीज जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 5 सीरीज में जीत हासिल की है। 1 सीरीज ड्रॉ गई। 

यह भी पढ़ें

कब, किसने और कितने मैचों से जीती ‘Border-Gavaskar Trophy Test Series’ सीरीज

1.  ‘Border-Gavaskar Trophy Test Series  1996-1997’ : भारत ने 1-0 से जीत हासिल की (1 मैच)

2.  ‘Border-Gavaskar Trophy Test Series 1997-1998- : भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज़ की।

3.  ‘Border-Gavaskar Trophy Test Series 1999-2000 : ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज में भारत का 3-0 से सूपड़ा साफ़ किया।

4.  ‘Border-Gavaskar Trophy Test Series 2000-2001’ : भारत ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीता हासिल की।

5.  ‘Border-Gavaskar Trophy Test Series 2003-2004’ : 4 मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही।

6.  ‘Border-Gavaskar Trophy Test Series 2004-2005’ : ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैचों की सीरीज 2-1 से जीती।

7.  ‘Border-Gavaskar Trophy Test Series 2007-2008’ : ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज़ की।

8.  ‘Border-Gavaskar Trophy Test Series 2008-2009’ : भारत ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज़ की।

9. ‘Border-Gavaskar Trophy Test Series 2010-2011’ : भारत ने 2 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का 2-0 से सूपड़ा साफ़ किया।

10.  ‘Border-Gavaskar Trophy Test Series 2011-2012’ : ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 4 मैचों की सीरीज में 4-0 से हराया।

11. ‘Border-Gavaskar Trophy Test Series 2012-2013’ : भारत ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 4-0 से क्लीन स्वीप की।

12. ‘Border-Gavaskar Trophy Test Series 2014-2015’ : ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को 2-0 से शिकस्त दी।

13.  ‘Border-Gavaskar Trophy Test Series 2016-2017’ : भारत ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज़ की।

14.  ‘Border-Gavaskar Trophy Test Series 2018-2019’ : भारत ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया।

15.  ‘Border-Gavaskar Trophy Test Series 2000-2021’ : भारत ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया।

विनय कुमार

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here