एनएच-39 पर दर्दनाक सड़क हादसा: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत, चालक वाहन छोड़कर फरार

0

एनएच-39 पर दर्दनाक सड़क हादसा: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत, चालक वाहन छोड़कर फरार

दुद्धी/सोनभद्र। राष्ट्रीय रीवा–रांची राजमार्ग एनएच-39 पर शनिवार की सुबह एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कनहर नदी के पास सब्जी से भरे एक पिकअप ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना सुबह लगभग 6 बजे की बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान धूम निवासी विश्वनाथ यादव, पुत्र रामचंद्र यादव के रूप में हुई है। विश्वनाथ यादव सुबह लगभग 5:30 बजे अपने घर से हिंडाल्को में लेबर का काम करने के लिए निकले थे। घर से करीब 10 किलोमीटर आगे, कनहर नदी पार करने के तुरंत बाद सामने से आ रहे सब्जी लदे पिकअप (नंबर JH 03 AK 5544) ने तेज रफ्तार में बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि विश्वनाथ यादव ने घटनास्थल पर ही तड़पते हुए दम तोड़ दिया।

दुर्घटना के बाद पिकअप चालक वाहन को नेशनल हाईवे पर छोड़कर भागने की कोशिश में सफल रहा। स्थानीयों के अनुसार चालक अंजान रास्तों से बचने के प्रयास में पोलवा गांव के एक संकरे अध्ययन रास्ते में घुस गया। यहां कनहर किनारे पहुंचकर आगे कोई रास्ता न मिलने पर वह सब्जी भरा पिकअप छोड़कर फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही दुद्धी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, मृतक के परिजनों को जब इस घटना की खबर मिली तो पूरे धूम ग्राम पंचायत में शोक की लहर फैल गई। परिवारजन रो-रोकर बेहाल हो उठे।

पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद मृतक के शव को टेंपो से मर्चरी हाउस भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है और आसपास के गांवों में उसकी संभावित लोकेशन को खंगाला जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने इस हादसे पर गहरी पीड़ा व्यक्त की है और प्रशासन से एनएच-39 पर यातायात नियंत्रण, रफ्तार निगरानी और भारी वाहनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here