खेत से घास काट कर लौटी महिला की हालत बिगड़ी, इलाज से पहले मौत |
(दुद्धी/सोनभद्र): कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कादल में रविवार की देर शाम एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतका की पहचान कृष्णा देवी ऊर्फ रजवंती (44 वर्ष), पत्नी जिन्दलाल गोंड निवासी ग्राम कादल के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है।

खेत से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत-
ग्राम प्रधान संजय कुमार ने बताया कि कृष्णा देवी रविवार दोपहर करीब 3 बजे खेत में काम करने गई थीं। शाम लगभग 7 बजे वह पशुओं के लिए घास काटकर घर लौटीं। घर पहुंचने के कुछ ही घंटों बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों के अनुसार, महिला को घबराहट और बेचैनी होने लगी।
परिवार वालों ने पहले गांव में ही घरेलू उपचार कराया और नजदीकी लोगों से सलाह ली, लेकिन जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो एंबुलेंस बुलाकर देर रात लगभग 9:30 बजे उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुद्धी ले जाया गया।
डॉक्टर ने मृत घोषित किया-
अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों का कहना था कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो चुकी थी। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने मेमो जारी कर घटना की सूचना तुरंत दुद्धी कोतवाली पुलिस को दी।
पुलिस की कार्रवाई-
सूचना पर पुलिस देर रात करीब 10 बजे अस्पताल पहुंची। पुलिस ने मौके पर जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल-
अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि कृष्णा देवी दिनभर खेत में काम करने के बाद बिल्कुल सामान्य थीं। किसी को अंदाजा भी नहीं था कि शाम को घर लौटने के बाद कुछ ही घंटों में उनकी तबीयत बिगड़ जाएगी और उनकी मृत्यु हो जाएगी।
ग्रामीणों में दहशत और सवाल-
गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। कई ग्रामीणों का कहना है कि महिला पूरी तरह स्वस्थ दिख रही थीं, ऐसे में अचानक मौत के पीछे क्या कारण रहा, यह सवाल उठ रहा है। कुछ ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगर किसी तरह की लापरवाही सामने आती है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
चिकित्सकों की संभावना-
चिकित्सकों के अनुसार अचानक तबीयत बिगड़ने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे—हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक या कोई अन्य गंभीर मेडिकल कंडीशन। चूंकि महिला खेत से काम करके लौटी थीं, इसलिए ज्यादा थकान और गर्मी भी एक कारण हो सकता है। हालांकि, असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी।
प्रशासन की अपील-
इस बीच पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच पूरी होने का इंतजार करें। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि मामले में पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी और रिपोर्ट आने के बाद परिवार को जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।


