ग्राम पंचायत गुलालझरिया के कर्री टोला में 20 दिन से ट्रांसफॉर्मर जला, ग्रामीणों की बढ़ी मुश्किलें |

0

ग्राम पंचायत गुलालझरिया के कर्री टोला में 20 दिन से ट्रांसफॉर्मर जला, ग्रामीणों की बढ़ी मुश्किलें |

दुध्दी तहसील के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गुलालझरिया के कर्री टोला के लगभग 60 घरों में पिछले 20 दिनों से अंधेरा पसरा हुआ है। कारण है कि यहां लगा 25 KVA का ट्रांसफॉर्मर जल चुका है और अब तक उसकी जगह नया ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया। इस समस्या के चलते ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है।

बच्चों की पढ़ाई और घरेलू कामकाज पर असर-

ग्रामीणों का कहना है कि बिजली न होने से बच्चों की पढ़ाई पर गहरा असर पड़ा है। परीक्षा नजदीक आने के बावजूद बच्चे अंधेरे में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। वहीं, घरेलू महिलाएं भी सबसे ज्यादा परेशान हैं, क्योंकि बिजली न होने से पानी की आपूर्ति और अन्य जरूरी कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

अंधेरे में सुरक्षा पर संकट-

ग्रामीणों ने बताया कि लगातार अंधेरे के कारण रात में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों का खतरा बढ़ गया है। महिलाएं और बुजुर्ग रात में बाहर निकलने से डरते हैं। इसके अलावा मोबाइल चार्ज न होने से आपातकालीन स्थिति में भी लोग संपर्क साधने में असमर्थ हो रहे हैं।

अधिकारियों से की गई कई शिकायतें-

ग्रामीणों ने बिजली विभाग और स्थानीय अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि विभाग सिर्फ आश्वासन देता रहा, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई समाधान नहीं हुआ।

राजनीतिक हस्तक्षेप और आंदोलन की चेतावनी-

इस गंभीर समस्या को देखते हुए समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष छात्रसभा अजय यादव ने भी हस्तक्षेप किया है। उन्होंने ऊँच अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर जल्द से जल्द नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

ग्रामीणों की अपील-

ग्रामीणों का प्रशासन से सीधा कहना है कि 20 दिनों से लगातार बिजली न होने के कारण उनकी जिंदगी कठिन हो गई है। इसलिए जल्द से जल्द नया ट्रांसफॉर्मर लगाकर बिजली आपूर्ति बहाल की जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई, पानी की आपूर्ति और दैनिक जीवन की अन्य परेशानियां खत्म हो सकें।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here