कन्या राजकीय इंटर कॉलेज में गणित-विज्ञान प्रदर्शनी एवं कैरियर मेले का आयोजन |
(दुद्धी, सोनभद्र): कस्बा स्थित कन्या राजकीय इंटर कॉलेज में सोमवार सुबह 8 बजे से विद्यालय प्रांगण में गणित-विज्ञान प्रदर्शनी एवं कैरियर मेले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर राम तथा विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य रितिका श्रीवास्तव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।

छात्राओं की प्रतिभा का प्रदर्शन-
इस अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ विज्ञान एवं गणित विषय से संबंधित मॉडल प्रदर्शित किए। छात्राओं ने अपनी मेहनत से तैयार किए गए मॉडलों को निर्णायक मंडल और उपस्थित जनसमूह के समक्ष प्रस्तुत किया। प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों जैसे—पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत, जल संरक्षण, गणितीय अवधारणाएँ और आधुनिक तकनीक पर आधारित प्रोजेक्ट देखने को मिले।
निर्णायक मंडल और मूल्यांकन-
प्रदर्शनी में निर्णायक मंडल के रूप में धनंजय कुमार वर्मा (प्रवक्ता, जीआईसी), गौरव सिंह (प्रवक्ता) एवं जितेंद्र कुमार पाल (प्रवक्ता, गुरमुरा) मौजूद रहे। निर्णायकों ने प्रत्येक मॉडल का गहराई से अवलोकन किया और छात्राओं को उपयोगी सुझाव दिए। उन्होंने छात्राओं की रचनात्मकता और मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।
पुरस्कार वितरण और उत्साहवर्धन-
छात्राओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए कार्यक्रम में 30 प्रतिभाशाली छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें आगे भी इसी तरह मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी।
कैरियर मेले में मार्गदर्शन-
इस मौके पर आयोजित कैरियर मेले में विशेषज्ञों ने छात्राओं को भविष्य के विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में जानकारी दी। वक्ताओं ने विज्ञान और गणित के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार ये विषय न केवल प्रतियोगी परीक्षाओं में सहायक हैं बल्कि आज के आधुनिक युग में रोजगार और शोध के असीमित अवसर भी प्रदान करते हैं।
अतिथियों और शिक्षकों की उपस्थिति-
कार्यक्रम में डॉ. प्रीति शर्मा, वर्षा, कुसुम, अर्चना, पुष्पा, आरती कुमारी, मनीष कुमार, देवेश कुमार चौबे, समायरा खान, राधा कुमारी, प्रीति सोनी, रूमन राय, अंजली राय, पुष्पा देवी सहित विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। भारी संख्या में छात्राओं और अभिभावकों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन कर छात्राओं का हौसला बढ़ाया।
आयोजन की सफलता-
इस कार्यक्रम को लेकर विद्यालय परिवार में खासा उत्साह देखने को मिला। उपस्थित सभी लोगों ने विद्यालय प्रशासन की सराहना की और उम्मीद जताई कि ऐसे आयोजन भविष्य में भी होते रहेंगे, जिससे छात्राओं की प्रतिभा को सही दिशा मिलेगी।


