श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया गया जीवित्पुत्रिका व्रत का त्यौहार 

0

श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया गया जीवित्पुत्रिका व्रत का त्यौहार

दुद्धी सोनभद्र।कस्बे में रविवार को जीवित्पुत्रिका व्रत का त्यौहार धूमधाम व परंपरागत आस्था के साथ मनाया गया। सुबह से ही महिलाएं व्रत रखकर पूजा-पाठ में जुटी रहीं और भगवान शिव की आराधना करते हुए सुख-समृद्धि की कामना की।

नगर के विभिन्न मोहल्लों में महिलाओं ने सज-धजकर पूजा सामग्री के साथ मंदिरों का रुख किया।कस्बा स्थित मां काली मंदिर,प्राचीन हनुमान मंदिर,शिवाला शिव मंदिर सहित अन्य शिवालयों मंदिरों में भी दिनभर भक्तों की भीड़ लगी रही। जीविपुत्रिका व्रत करने वाली महिलाओं ने निर्जला व्रत उपवास रखते हुए संध्या कालीन बेला मे ब्राह्मणों से पारंपरिक कथा का श्रवण किया इस दौरान धार्मिक वातावरण में भजन व स्तुति गूंजते रहे।

नगर की कौशल्या देवी समेत अन्य महिलाओं ने कहा कि यह व्रत खास अपने बच्चों के लिए रखा जाता है । साथ ही पति की दीर्घायु और परिवार के कल्याण हेतु किया जाता है। इस मौके पर कस्बे में पारंपरिक रौनक देखने को मिली और सुहागिन महिलाएं पूरे साज सजा के साथ चुनरी व मांगटीका जैसे सुहाग के प्रतीकों के साथ पूरे रीति-रिवाज से जुतिया का त्योहार मनाया, सोमवार की सुबह इस पूजा का पारण करने उपरांत महिलाएं जल ग्रहण करेंगी।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here