ग्राम कचनरवा लेंप्स पर किसानों को खाद वितरण में अव्यवस्था, सचिव भीड़ देखकर हुए गायब |
कचनरवा/सोनभद्र। ग्राम कचनरवा स्थित लेंप्स पर किसानों को समय पर खाद (यूरिया) उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। ग्रामीण किसानों का कहना है कि खेतों में फसलें नुकसान की कगार पर हैं, लेकिन खाद की आपूर्ति बाधित होने से वे बेहद परेशान हैं।

बताया गया कि लेंप्स पर यूरिया की खेप आई है, जिसमें करीब 200 बोरे खाद उपलब्ध है, जबकि वितरण के लिए लगभग 500 किसानों की भीड़ एकत्र हो गई। अव्यवस्था और भीड़ देखकर लेंप्स वासुदेव यादव सचिव मौके से चले गए, जिसके कारण किसानों को और अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ा।
किसानों ने आरोप लगाया कि लेंप्स पर उचित व्यवस्था न होने से खाद वितरण सही ढंग से नहीं हो पा रहा है और इसकी वजह से उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं। किसानों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर खाद वितरण की पारदर्शी और सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।


