प्रसाद कुंवर पब्लिक स्कूल में 150 बच्चों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर |

0

प्रसाद कुंवर पब्लिक स्कूल में 150 बच्चों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर |

स्वास्थ्य के प्रति बच्चों और अभिभावकों को किया गया जागरूक ||

दुद्धी, सोनभद्र।

तहसील क्षेत्र के अंतर्गत स्थित प्रसाद कुंवर पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को स्वास्थ्य जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 150 छात्र-छात्राओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. हर्षवर्धन प्रजापति और दंत चिकित्सक डॉ. प्रीति प्रजापति ने संयुक्त रूप से बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। प्रत्येक छात्र-छात्रा की क्रमवार ऊंचाई, वजन, सामान्य स्वास्थ्य एवं दांतों की जांच की गई। बच्चे अनुशासित तरीके से पंक्तिबद्ध होकर चिकित्सकों के समक्ष पहुंचे।

डॉक्टरों ने विद्यालय के शिक्षकों के माध्यम से अभिभावकों को उनके बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और आवश्यक परामर्श भी दिया। चिकित्सकों ने निःशुल्क परामर्श देकर इस अभियान को एक जनकल्याणकारी प्रयास बताया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल रेशमा शुब्बा, मैनेजर जावेद अहमद, अभिषेक कुमार, यशस्वी कपूर, सुप्रिया पांडेय, बलवंत यादव, सुप्रिया गुप्ता, सेबेस्टिन शुब्बा, सुशांत क्षेत्री, तरन्नुम खान सहित अस्पताल की नर्स रानी कुमारी व हेमंत कुमार उपस्थित रहे।

विद्यालय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के इस प्रयास की स्थानीय लोगों ने सराहना की और इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम को नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here