विण्ढमगंज क्षेत्र में ट्रांसफार्मर जलने से बिजली आपूर्ति ठप, जनता बेहाल | एसडीओ से वार्ता के बाद अस्थायी समाधान की उम्मीद |

0

विण्ढमगंज क्षेत्र में ट्रांसफार्मर जलने से बिजली आपूर्ति ठप, जनता बेहाल | एसडीओ से वार्ता के बाद अस्थायी समाधान की उम्मीद |

विण्ढमगंज (सोनभद्र), 26 जुलाई 2025:

विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के केवाल सब स्टेशन का ट्रांसफार्मर 17 जुलाई 2025 को जल जाने के बाद से पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गई है। बीते दस दिनों से दर्जनों गांवों में या तो बिजली पूरी तरह ठप है या बार-बार ट्रिपिंग के साथ बेहद कमजोर आपूर्ति हो रही है। हालात यह हैं कि लोगों को दो घंटे की बिजली भी 20 बार ट्रिपिंग के साथ मिल रही है।

भीषण गर्मी और उमस के इस मौसम में लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बच्चों की पढ़ाई, व्यापार, सिंचाई और दैनिक कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही और जिम्मेदारी से बचते अधिकारी आमजन की परेशानी को और बढ़ा रहे हैं।

ऐसे में जब शुक्रवार को यह सूचना मिली कि एसडीओ श्री तीरथ राज विण्ढमगंज घीवही पावर हाउस पर मौजूद हैं, तो बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां एकत्र होकर समस्या को लेकर सीधे संवाद में जुटे। एसडीओ श्री राज ने जानकारी दी कि पिपरी से एक सेकंड हैंड ट्रांसफार्मर मंगवाया जा रहा है, जिसे आज रात से अस्थायी रूप से स्थापित कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि दो से तीन दिन के भीतर नया ट्रांसफार्मर लगाकर स्थायी समाधान किया जाएगा।

इस मौके पर क्षेत्र के सक्रिय नागरिक और जनप्रतिनिधि एडवोकेट आशीष कुमार जायसवाल, ओम प्रकाश यादव, लवकुश चंद्रवंशी, प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक प्रताप सिंह, शाहरुख खान, नौशाद खान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

जनता को उम्मीद है कि बिजली विभाग अपने वादों पर अमल करते हुए जल्द ही स्थायी समाधान सुनिश्चित करेगा।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here