48 घंटे बाद भी नहीं मिला कनहर नदी में डूबा युवक, एसडीआरएफ की टीम भी रही नाकाम |

0

48 घंटे बाद भी नहीं मिला कनहर नदी में डूबा युवक, एसडीआरएफ की टीम भी रही नाकाम |

दुद्धी (सोनभद्र)।

कोतवाली क्षेत्र के पिपरडीह शाहपुर गांव में कनहर नदी में डूबे युवक की तलाश 48 घंटे बीत जाने के बाद भी जारी है। सोमवार शाम करीब 5 बजे अपने स्वजनों के साथ नहाने गए संतोष कुमार चेरो (पुत्र सुरेश प्रसाद) तेज बहाव में बह गए थे। घटना के बाद से परिजन, ग्रामीण और पुलिस प्रशासन लगातार खोजबीन में जुटे हुए हैं।

बुधवार को दोपहर 12 बजे एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और नदी में घंटों तलाशी अभियान चलाया। पूर्व विधायक हरिराम चेरो भी अपने सहयोगियों के साथ दोपहर से शाम तक मौके पर मौजूद रहे और खोजबीन में भाग लिया। लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद संतोष का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका।

करीब 10 घंटे तक चले इस तलाशी अभियान के बाद निराश ग्रामीण, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन को वापस लौटना पड़ा। घटना के 48 घंटे बाद भी शव नहीं मिलने से परिजन बेहद व्याकुल हैं। मां-बाप, पत्नी और छोटे-छोटे बच्चे अब भी नदी किनारे टकटकी लगाए बैठे हैं, इस उम्मीद में कि संतोष किसी तरह वापस लौट आएंगे।

इस दौरान कस्बा इंचार्ज जयशंकर राय, कांस्टेबल सर्वेश सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।

प्रशासनिक प्रयासों के बावजूद अभी तक संतोष चेरो का कोई पता नहीं चल पाया है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here