रांची चोपन एक्सप्रेस ठहराव तथा अन्य विकास को लेकर जिला अध्यक्ष को दिया गया ज्ञापन 

0

रांची चोपन एक्सप्रेस ठहराव तथा अन्य विकास को लेकर जिला अध्यक्ष को दिया गया ज्ञापन

विंढ़मगंज सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सलैयाडीह के पंचायत भवन में बीते कल जिला अध्यक्ष भाजपा का विंढ़मगंज के विभिन्न क्षेत्र में दौरे के दौरान जब विंढ़मगंज सलैयाडीह के पंचायत भवन पर पहुंचे तो क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया तत्पश्चात उनको क्षेत्र के समस्याओं से अवगत कराया सलैयाडीह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक प्रताप सिंह ने अमृत सरोवर तथा अन्य विकास के बारे में जिला अध्यक्ष को अवगत कराया जिसको ध्यान में रखते हुए जिला अध्यक्ष ने तत्काल संबंधित अधिकारियों से बात कर कार्य को यथाशीघ्र करने का आश्वासन दिया दूसरी तरफ मुड़ीसेमर पटेल नगर कुदरी लिंक मार्ग जो अत्यंत खराब है उसको गड्ढा मुक्त तथा पानी निकास करने के बाबत भी ज्ञापन दिया गया

वही रेल रोको संघर्ष समिति के तरफ से भी रांची चोपन एक्सप्रेस विंढ़मगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव के बाबत भी अजय कुमार गुप्ता, ओम रावत जी के तरफ से दिया गया जिस पर जिला अध्यक्ष ने आश्वासन दिया की इस बात को सम्बंधित विभाग के द्वारा बात कर बहुत जल्द ठहराव कराया जायगा दूसरी तरफ सुरेंद्र पासवान ने विंढ़मगंज कोन मार्ग को लेकर फिलहाल गड्ढा मुक्त करने की बात कही जिस मार्ग में आए दिन दुर्घटना होती रहती है इसको तत्काल संज्ञान लेने की बात कही विंढ़मगंज क्षेत्र के लोकप्रिय युवा नेता विनोद सिंह गोड़ ने भारतीय इंटर कॉलेज मे रोस्टर लगवा कर साफ सफाई तथा सुंदरी करण का व्यवस्था करने की मांग की तथा अन्य विकास के मुद्दों पर भी लोगों ने अवगत कराया इस मौके पर ओम प्रकाश रावत अजय गुप्ता प्रभात गुप्ता सुरेंद्र पासवान प्रधान धरती डोलवा विनोद सिंह गौड़ अभिषेक प्रताप सिंह प्रधान प्रतिनिधि सलैयाडीह मनीष मद्धेशिया लक्ष्मण कुशवाहा लव कुश चंद्रवंशी राजकुमार यादव पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा, वीरेंद्र चौधरी मंडल अध्यक्ष भाजपा संजीव कुमार गुप्ता जितेंद्र गुप्ता इत्यादि लोग मौजूद थे

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here