दुद्धी के लाल का जीएसटी इंस्पेक्टर के पद पर हुआ चयन, क़स्बे में खुशी की लहर |
(दुद्धी) स्थानीय कस्बे के वार्ड नंबर 7 के एक मध्यमवर्गीय परिवार में एक बेटे के जीएसटी इंपेक्टर पद पर चयन होते ही वार्ड सहित कस्बेवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी |
गुरुवार को परच्युन व्यवसायी अनिल जायसवाल के बड़े बेटे विशाल कुमार का चयन एसएससी सीजीएल परीक्षा 2024 के अंतिम परिणाम मे जीएसटी में इंस्पेक्टर के पद पर हो गया ,परीक्षा परिणाम आते ही विशाल के परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने अपने बेटे को मिठाई खिलकर बधाई दिया|
आपको बता दे ,कि विशाल कुमार एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते है।
जिनकी प्रारंभिक शिक्षा दुद्धी में ही हुई ,इनके पिता एक छोटे से गुमटी में किराने का सामान बेचते है ,उन्होंने अपने बड़े बेटे विशाल पढ़ाने में कोई कमी नही की ,2015 में हाईस्कूल एवं 2017 में जीआईसी दुद्धी से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास किया , पढ़ाई में लगन को देखकर उनके पिता ने उसे आईआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई मंडी (हिमाचल )में दाखिला दिलाया , विशाल ने 2018 से 2022 तक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की । इसके बाद विशाल ने कोचिंग चलाकर NEET/JEE के विद्यार्थियों को पढ़ाया ,वहीं अभी कुछ महीनों से अपने घर पर आकर माता-पिता के कार्य में सहयोग देते हुए कंपटीशन की तैयारी कर रहे थे,

इनके पिता के दृढ़ संकल्प, कड़ी मेहनत लगन के बदौलत ,विशाल का चयन एसएससी सीजीएल की परीक्षा उत्तीर्ण करने मे हुआ , जिसमे उसे रैंक के हिसाब से जीएसटी इंस्पेक्टर की पद पर नियुक्ति मिली| विशाल ने अपने दुद्धी नगर सहित जनपद व प्रदेश का नाम रोशन किया है। इनके सेलेक्शन होने पर शुभचिंतकों की भीड़ उनके आवास पर बधाई देने हेतु देर शाम तक उमड़ी रही|


