यूपी पुलिस में टेढ़ा गांव की बेबी का हुआ चयन मजदूरी करके अपनी पढ़ाई को किया पूरा।

0

यूपी पुलिस में टेढ़ा गांव की बेबी का हुआ चयन मजदूरी करके अपनी पढ़ाई को किया पूरा।

(दुद्धी)गुरुवार को यूपी पुलिस परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी होते हुए प्रतियोगियों के चेहरे खुशी के मारे खिल गए ,अंतिम चयन सूचि में दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के टेढ़ा गाँव की रहने वाली बेबी ने भी अपनी जगह बनाई है। यूपी पुलिस भर्ती की अंतिम परिणाम जारी होते ही टेढ़ा गाँव में होली के साथ साथ दोहरा जश्न का माहौल हो गया। गरीब घराने में जन्मी बेबी कुमारी शुरू से ही जीवन की शुरुआत संघर्षो से की और पढ़ाई के साथ मजदूरी करके अपनी आवश्यकता को पूरी करने लगे। पढ़ाई में धीरे -धीरे आगे बढ़ती गई तो मन में वर्दी पहनकर देश सेवा करने की ठान ली और यूपी पुलिस भर्ती निकली तो फॉर्म भरकर परीक्षा की तैयारी में जुट गई। बेबी पुत्री राजकुमार पनिका निवासी टेढ़ा की प्रारम्भिक शिक्षा गाँव में ही हुई। 8 वीं तक की शिक्षा पूरी करने के बाद सन 2018 में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज दुद्धी में कक्षा 9 में एडमिशन ली और हाई स्कूल की परीक्षा 2019 में प्रथम श्रेणी में पास की तथा इंटर की परीक्षा सन 2021 में प्रथम श्रेणी के साथ पास करने के बाद सन 2024 में स्नातक की परीक्षा पास की। इस दौरान बीए की पढ़ाई के साथ -साथ प्रतियोगी परीक्षाओ की भी तैयारी करती रही और यूपी पुलिस भर्ती में सफलता हासिल कर यह मिशाल पेश कर दी कि यदि मन में कुछ कर गुजरने की दृढ इच्छाशक्ति हो तो ग़रीबी आड़े नही आ सकती।

बेबी बताती है कि हमारा परिवार काफ़ी गरीब परिवार है। तीन भाईयों में मैं इकलौती बहन हू। पढ़ाई खर्च एवं घर की खर्च के लिए माता -पिता दैनिक मजदूरी करते है। मुझें भी जब भी समय मिलता तो मजदूरी करने भी जाया करती थी लेकिन मन में लालसा थी कि मजदूरी भले करना पड़े लेकिन पढ़ाई और तैयारी जारी रखेंगे। इसी बीच यू पी पुलिस भर्ती का फॉर्म आया तो फॉर्म भरकर परीक्षा की तैयारी में जुट गई और सत्यम एकेडमी में तैयारी की। यूपी पुलिस भर्ती में सबसे पहले लिखित परीक्षा करायी गई इसके बाद दस्तावेज सत्यापन करने के बाद दौड़ सहित अन्य प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद आज अंतिम चयन परिणाम जारी किया गया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here