मुख्यमंत्री पोर्टल को बनाया मजाक ईओ की जगह चेयरमैन का मोहर हस्ताक्षर के साथ आख्या अपलोड

0

मुख्यमंत्री पोर्टल को बनाया मजाक ईओ की जगह चेयरमैन का मोहर हस्ताक्षर के साथ आख्या अपलोड

– मुख्यमंत्री पोर्टल पर मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने को शिकायत

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE

ओबरा/सोनभद्र।ओबरा नगर पंचायत इस समय लगातार भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियों में हैं जिस मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता राकेश केशरी द्वारा जनपद व शासन स्तर पर शिकायत किया गया हैं।जिस पर कार्यवाही चल रही है एक पत्र नगर विकास विभाग निदेशक महोदय को संबोधित दिया गया था। जिसकी जांच किसी उच्च स्तर जनपद के अधिकारी द्वारा कराया जाना चाहिए था, परंतु उक्त जांच नगर पंचायत ओबरा अधिशासी अधिकारी के जनसुनवाई पोर्टल पर प्रेषित कर दिया गया।जिसकी ईओ ने कोई जांच नहीं किया न ही कोई निदान करने का प्रयास किया।जिसमें फर्जी तरीके से मनमानी आख्या लगाया गया मुख्य बात तो यह है इस जनसुनवाई आख्या प्रारूप पर जांच अधिकारी/कार्मिक का हस्ताक्षर  के जगह पर नगर पंचायत चेयरमैन चांदनी देवी का हस्ताक्षर किया हुआ आख्या मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है जबकि IGRS(मुख्यमंत्री) पोर्टल या सरकारी विभाग में किसी भी पत्राचार में जनप्रतिनिधि कभी जांच अधिकारी नहीं हो सकता और जिसके खिलाफ जांच वही जांच अधिकारी बने यह विधि विरुद्ध है।मुख्यमंत्री पोर्टल पर आखिर चेयरमैन का जांच अधिकारी वाला पत्र कैसे अपलोड हुआ।

इस मामले को लेकर राकेश केशरी ने पुनः मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करके यह मांग किया कि मुख्यमंत्री पोर्टल का मजाक बनाने वाले दोषी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ओबरा के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्यवाही किया जाए अगर कार्यवाही नहीं किया गया तो मुख्यमंत्री से जनता दरबार में मिलकर ओबरा नगर पंचायत के भ्रष्टाचार में लिप्त ईओ की शिकायत किया जायेगा जो कोई भी आख्या लापरवाही पूर्ण दे रहे है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here