संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE
छतरपु थाना क्षेत्र के नौडीहा पंचायत में गुरुवार को एक भट कुएं से युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. बताया गया कि सुबह करीब दस बजे आस पास के लोग कुएं की तरफ से पार हो रहे थे तभी कुछ लोगों का नजर कुएं में पड़ी।
इसके अंदर एक युवक का कपड़े ओर चपल पानी में तैर रहा था. इसके बाद घटना स्थल पर हो-हल्ला करना शुरू होने लगा. मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की जानकारी छतरपुर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पर छत्तरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को रस्सी के माध्यम से बाहर निकाला गया
इसके बाद मृतक का परिजन वाले कुछ लोग आए और शव को देखकर दहाड़ मार मार कर रोने लगे. उन्होंने मृतक की पहचान अपने परिवार के सदस्य के रूप में की. मृतक की पहचान छतरपुर थाना क्षेत्र के नौडीहा निवासी धनंजय ठाकुर के 20 वर्षीय पुत्र जितेंद्र ठाकुर के रूप में हुई है. इसके बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतक 24 घंटे से लापता था।
*आस पास के लोगों से पूछ ताछ की जा रही है*
छतरपुर पुलिस ने बताया कि फिलहाल शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना स्थल के अगल बगल के लोगों से पूछ ताछ की जा रही है।