संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE
अनुमंडल पदाधिकारी ने अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की है। छतरपुर शहर के अल्ट्रासाउंड सेंटर सील किए गए
अनुमंडलीय पदाधिकारी ने बताया कि भ्रूण परीक्षण करने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया हैं। ऐसे संचालकों पर एक सप्ताह में कार्रवाई की जाएगी। पहले इनका सर्वे किया जाएगा। फिर जांच और जांच में दोषी पाए जाने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
छतरपुर. प्रखंड क्षेत्र के शहर में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटरों एवं निजी अस्पताल पर गुरुवार को अनुमंडलीय पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी
इस छापेमारी के दौरान अवैध रूप से संचालित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील किया गया । अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक पर अनुमंडल पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दिये आवेदन में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया है कि गुरुवार को छतरपुर बाजार स्थित वर्मा हॉस्पिटल व मा ललिता हॉस्पिटल व खुशी अल्ट्रासाउंड पर छापेमारी की गयी . इन तीनों ही सेंटरों के संचालकों से दस्तावेज की मांग की गयी, तो उनके द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसके बाद ख़ुशी अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सील कर दिया गया . वर्मा हॉस्पिटल व मा ललिता हॉस्पिटल व खुशी अल्ट्रासाउंड के संचालक के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गौरतलब है कि प्रखंड क्षेत्र में एक दर्जन से भी अधिक निजी क्लीनिक व अल्ट्रासाउंड सेंटर अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं. जैसे ही छापेमारी की सूचना मिलती है तो सभी क्लीनिक व अल्ट्रासाउंड सेंटर में उसके संचालक ताला लटका कर भाग खड़े होते हैं. इस संबंध में अंचल पदाधिकारी ने बताया इस तरह की जांच लगातार की जायेगी, ताकि अवैध रूप से संचालित निजी क्लीनिक व अल्ट्रासाउंड सेंटरों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।