आंगनबाड़ी केंद्रों में हॉट कुक्ड बर्तन वितरण में अनियमितता का आरोप |

0

आंगनबाड़ी केंद्रों में हॉट कुक्ड बर्तन वितरण में अनियमितता का आरोप |

कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा पंचायत में आंगनवाडी केंद्रों में बर्तन वितरण में घोर अनियमितता बरती गई है जहां कुछ बर्तनों का वितरण किया गया भी है तो आधे अधुरे आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ने वाले बच्चों को गरम भोजन परोसने के लिए बर्तनों का वितरण किया गया।उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा पिछले साल आंगनबाड़ी केंद्रों में हॉट कुक्ड योजना के तहत गर्म भोजन परोसने के लिए घोषणा की गई थी और इसी को लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों में बर्तनों का वितरण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किया गया है। लेकिन अभी भी ग्राम प्रधान की लापरवाही से

आंगनबाड़ी केंद्रों हेतु वितरित किए जाने वाले बर्तन किट को नहीं दिया गया कचनरवा के छुईया माटी आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने बताया की एक साल होने लगा पास के आंगनबाड़ी केंद्र में बर्तन बांटे गए लेकिन मेरे केंद्र पर आज तक वितरण नहीं किया गया वहीं मधुरी के कार्यकत्री आशा देवी ने कहा कि मैंने भी सिक्रेटरी जितेन्द्र जी से कई बार बर्तन को लेकर वार्ता किया हर बार कहते हैं ठीक है मिल जाएगा किंतु आज तक नहीं मिला ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भी कहते है दे देंगे सिर्फ सांत्वना देते हैं पर बर्तन कब देंगे हमारे जैसे कई आंगनबाड़ियों का यही हाल है। सैल फोन से ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार से वार्ता हुई तो उन्होंने कहा की हमारे लिस्ट में जो था वितरण कर दिया है । अब ग्राम प्रधान जाने इस से मेरा कोई मतलब नहीं है वहीं सुपर वाइजर विनीता जी ने बताया की हर एक आंगनबाड़ी केंद्रों में बर्तन कीट वितरण सिक्रेटरी और प्रधान द्वारा वितरण किया जा रहा है मुझसे भी कार्यकत्री हमेशा पुछती है कब मिलेगा।इसे लेकर मैं कार्यकत्री जिला अधिकारी महोदय को लिखित आवेदन दुंगी बार बार आग्रह करने पर भी कोई असर नहीं होता ग्राम विकास अधिकारी और प्रधान लोगो को। वहीं आशा देवी ने कहां है की जांच कर आंगनबाड़ी केंद्रों में बर्तन शीघ्र वितरण किया जाए।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here