राजकीय आईटीआई दुद्धी में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन, 23 ने किया रक्तदान

0

राजकीय आईटीआई दुद्धी में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन, 23 ने किया रक्तदान

दुद्धी (सोनभद्र) राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी में शुक्रवार को निफा और उम्मीद फाउंडेशन के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 27 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 23 ने रक्तदान कर मानव सेवा का अनुपम उदाहरण पेश किया।

कार्यक्रम की शुरुआत

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्रधानाचार्य रविंद्र पटेल की अध्यक्षता में हुआ। सीएचसी दुद्धी की टीम ने शिविर में हिस्सा लेने वाले रक्तदाताओं को टी-शर्ट भेंट की गई तथा निफा की ओर से प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान रक्त केंद्र प्रभारी डॉ. कुमार वरुणानिधि और लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार तिवारी ने रक्तदान प्रक्रिया का संचालन किया।

सहयोगियों की भूमिका अहम

शिविर में उम्मीद फाउंडेशन के संस्थापक अफसार रजा और मीरजापुर मंडल से लैब टेक्नीशियन अमित कुमार पटेल, प्रवेश कुमार, मनीष कुमार, और पीआरओ राम कुमार गुप्ता ने विशेष सहयोग दिया। इसके अलावा, संस्थान के कार्यदेशक संजय कुमार श्रीवास्तव और विनोद कुमार यादव समेत सभी कर्मचारियों की उपस्थिति से आयोजन सफल रहा।

रक्तदाताओं का उत्साह

रक्तदान करने वालों में शिक्षकों और प्रशिक्षार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। प्रमुख रक्तदाताओं में रविंद्र पटेल (प्रधानाचार्य), विनोद कुमार यादव (अनुदेशक), मनोज कुमार सैनी, विनय कुमार, अभिजीत कुमार शर्मा, संजय यादव, सुरेंद्र कुमार, सलमान, अमित कुमार, शुभम कुशवाहा, सूरज, रितेश, अंकित, श्यामानंद, रितिक, जीवनदास, आकाश सोनी, रंजन कुमार, आकाश यादव, अंशुल, और जिज्ञासु शामिल रहे।

मानवता की सेवा का संदेश

शिविर में युवाओं और शिक्षकों की मानवता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आयोजकों ने रक्तदान के महत्व को बताते हुए इसे नियमित अभियान के रूप में जारी रखने का संकल्प लिया।यह शिविर न केवल रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास था, बल्कि इसे जीवन बचाने का एक सार्थक प्रयास भी कहा जा सकता है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here