सी सी रोड निर्माण में जंगलों से सोलिंग का किया जा रहा प्रयोग
कनहर बांध बनने के बाद भ्रष्टाचार के लिए सुरक्षित क्षेत्र बना आंशिक रूप से बचे हुए गाँव
अमवार|| बभनी ब्लॉक के कनहर बांध डूब क्षेत्र के बगल में सुन्दरी गाँव के आंशिक रूप से बचे हुए करिवा लेवा टोले में क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत से बन रही सी सी सड़क निर्माण में स्थानीय जंगल वाले क्षेत्र से दर्जनों ट्रैक्टर सोलिंग व डूब क्षेत्र के उपर पागन नदी से बालू निकाल कर निर्माण कार्य मे प्रयोग किए जाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने वन कर्मी और कथित ठेकेदार से मिली भगत का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।
ग्रामीणों ने नाम सार्वजनिक ना करने का आग्रह करते हुए बताया कि सी सी रोड निर्माण में सोलिंग बिल्ली ,डाला का प्रयोग किए जाने का नियम है ठेकेदार बिल भी वही का लगाता है।लेकिन स्थानीय वन भूमि से सोलिंग का प्रयोग किया जा रहा है, और उसे वन कर्मियों की अनदेखी भी चर्चा में है। मामले को लेकर प्रभागीय वनाधिकारी डॉ भानेंद्र कुमार सिंह ने रेंजर को जांच का आदेश दिया है और दो दिन में रिपोर्ट तलब की है। डीएफओ ने बताया कि यदि वन क्षेत्र से खनन करते पाया गया तो कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वही मानकों की अनदेखी पर बभनी ब्लॉक के अवर अभियंता काशी यादव से सम्पर्क करने की कोशिश किया गया लेकिन उनका फोन कई बार रिंग जाने के बाद भी रिसीव नही हुआ| वही सेक्रेट्री चारुलता ने सेल फोन पर बताया कि ग्रामीणों से शिकायत आने के बाद निर्माण कार्य रुकवा दिया गया था, न जाने पुनः निर्माण कार्य कैसे शुरू कर दिया गया|