।। दुद्धी नगर पंचायत में अलाव जलाने की मांग को लेकर भाजपा मण्डल महामंत्री ने दिया ज्ञापन ।।
आज भाजपा मण्डल दुद्धी के महामंत्री मनीष जायसवाल ने दुद्धी नगर पंचायत में अलाव जलाने हेतु दुद्धी नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया ।इस दौरान मण्डल महामंत्री ने बतलाया कि पिछले हफ्ते से ठंड काफी बढ़ चुकी है और आने वाले समय मे भी और अत्याधिक ठंड बढ़ने की संभावना है।
जिससे रात में आने जाने वाले रहवासियों को तथा नगरवासियों को ठंड से राहत के लिये आज ज्ञापन के माध्यम से नगर पंचायत अध्यक्ष जी को अवगत कराया है ।और उन्होंने भी आस्वासन देते हुए जल्द से जल्द नगर में अलाव जलाने की बात कही इस दौरान भाजपा आईटी विभाग के संयोजक पीयूष कसेरा मौजूद रहें।