चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश व झारखंड सीमा पर सघन चेकिंग, पुलिस की पैनी नजर
झारखंड में चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश बार्डर झारखंड बार्डर में चौकसी बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने चेक पोस्ट बनाया है और उत्तर प्रदेश से झारखंड आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं
सभी वाहनों कीजांच की जा रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस 24 घंटा निगरानी रख रही हैlमौके पर उपनिरीक्षक ने बताया कि थाने से सटे लगे बैरियर का सूक्ष्मता पूर्वक जांच किया जा रहा बॉर्डर पर लगे बैरियर पर निगरानी करने वाले संबंधित अधिकारि आने-जाने वाले वाहनों का नम्बर सहित मोबाइल नंबर रजिस्टर पर दर्ज कर रहे है।