छठ पूजा के लिए घाट की सफाई अभियान में थाना प्रभारी ने भी बड चढ़ कर हिस्सा लिया।
विंढमगंज थाना क्षेत्र के भारतीय इंटरमीडिएट खेल मैदान में आस्था का महापर्व छठ पूजा की व्यापक तैयारी शुरू हो गई है। पर्व को लेकर छठ घाटों में साफ-सफाई की जा रही है। सन् क्लब सोसायटी के सहयोग से सफाई कराई जा रही है वहीं विंढमगंज थाना प्रभारी प्रमोद कुमार यादव ने भी क्लब के सदस्यों के साथ श्रमदान किया। इस से पहले सन् क्लब सोसायटी के सदस्यों ने सतत् वाहिनी नदी छठ घाट में नव युवकों के पहल व जेसीबी मशीन के द्वारा घाट की साफ-सफाई कराया गया क्ल्ब के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता,संयोजक अजय गुप्ता, प्रभात कुमार , ने बताया कि छठ पूजा में घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए घाट को दुरुस्त किया जा रहा है।
वहीं पुर्व अध्यक्ष, संरक्षक रमेश चंद्र कुशवाहा ने बताया कि घाट पर पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। वहीं पुर्व अध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता ने बताया कि सूर्य मंदिर में पांच प्रांतों के श्रद्धालुओं का आस्था का प्रमुख केंद्र है। नदी के संगम स्थल पर स्थित इस मंदिर का विशेष महत्व है। यहां पर धूमधाम से छठ पर्व मनाया जाता है जो सन् क्लब सोसायटी का बहुत महत्व पुर्ण स्थान होता है यहां के ग्रामीण भी पुर्ण रुप से सहयोग करते हैं यहां पर दुर -दुर से अतिथि लोगों का आगमन होता है।रात भर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जो देखने लायक होता है।