धूमधाम से मनाया गया भैया दूज का त्यौहार
विंढमगंज थाना क्षेत्र में धूम धाम व पारंपरिकरीति-रिवाजों के साथ भैया दूज पर्व मनाया । इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों की लंबी उम्र और उनकी सुरक्षा की कामना की। अन्नकूट स्थलों पर सुबह से ही महिलाओं की भीड़ देखी गई, जहां बहनों ने गाय के गोबर से अलग-अलग आकृतियां बनाकर गोधन कूटा और अपने भाइयों के नाम पर भगवान से उनकी रक्षा का आशीर्वाद मांगा।
भाई दूज के दिन भाइयों के घर पहुंचने पर बहनों ने उनका तिलक कर आरती उतारी और उनकी दीर्घायु की प्रार्थना की। इस अनोखी परंपरा में बहनों ने पहले अपने भाइयों को प्रतीकात्मक रूप से मृत्यु का शाप दिया और फिर अपनी जीभ पर रगिनी पौधा के कांटा चुभाकर इस शाप का प्रायश्चित किया। इसके बाद गोबर के प्रतीकात्मक गोधन को कूटते हुए अपने भाइयों की सुरक्षा की कामना की। इसके उपरांत भाइयों ने अपनी सामर्थ्य अनुसार बहनों को उपहार भेंट किए