महाविद्यालय में मनाया गया हिंदी दिवस
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी दिवस पर प्राचार्य प्रोफ़ेसर प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में विभिन्न वक्ताओं ने हिंदी की उन्नति व राष्ट्र के निर्माण में इसके योगदान पर चर्चा किया।गोष्ठी के प्रारंभ में अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर अमूल्य कुमार सिंह ने अपनी स्वरचित मौलिक कविताओं के द्वारा छात्राओं में मौलिक सृजन की क्षमता की ओर प्रेरित किया, संस्कृत विभाग के प्रोफेसर राधा कांत पांडे सर ने अपने वक्तव्य में हिंदी भाषा की महत्ता एवं राष्ट्र के निर्माण में भाषा के योगदान पर विस्तृत वक्तव्य दिया।
इसके साथ-साथ प्रो राधाकान्त पाण्डेय सर ने छात्र-छात्राओं के प्रश्नों एवं उनकी जिज्ञासाओं के समाधान भी किए, इसके पश्चात वाणिज्य विषय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ विकास कुमार ने हिंदी भाषा के उत्थान एवं विकास के संबंध में अपने विचार व्यक्त किया तथा साथ ही साथ वैश्वीकरण के दौर में हिंदी जो हिग्लिश बनती जा रही है के प्रति लोगों को आगाह भी किया, वही वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका डॉ विभा पाण्डेय मैंम ने हिंदी में वाक्य विन्यास और वर्तनी त्रुटियो के विषय में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया,राजनीतिक विज्ञान विभाग के डॉक्टर महेंद्र प्रकाश सर ने हिंदी भाषा को तकनीकी के क्षेत्र में प्रयोग करने पर जोर दिया और कहां की यदि हिंदी को वैश्विक मंच पर स्थापित करना है तो इसे विज्ञापन की भाषा यानी बाजार से जोड़ना होगा साथ ही हिंदी के वैश्विक स्वरूप की भी विस्तृत चर्चा सर ने किया, हिंदी दिवस कार्यक्रम की संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ बीना यादव ने हिंदी की संवैधानिक स्थिति तथा इसके उद्भव विकास पर विस्तार से चर्चा किया,अध्यक्ष संबोधन में प्राचार्य प्रमोद कुमार ने हिंदी के विकास में रेडियो टेलीविजन एवं सिनेमा की भूमिका पर अपने मत व्यक्त किए,इस हिंदी दिवस के कार्यक्रम में अभिषेक,आकाश,प्रतिभा छात्र छात्राओं ने भी कविता,भाषण के माध्यम से हिंदी से संबंधित अपने विचार व्यक्त किए।साथ ही साथ महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ संतोष कुमार सैनी,डॉ उपेंद्र कुमार,डॉ सचिन कुमार,डॉ तुहार मुखर्जी एवं कर्मचारीगण में कार्यालय अधीक्षक राजेश्वर रंजन,अरुण,मनीष,भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।