संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE
छतरपुर: रुदवा बाकी नदी में बड़ा हादसा हो गया. कर्मा बहाने के दौरन बाकी नदी में सुबह एक बची गहरे पानी में बह गयी
मौके पर मौजूद एक युवक उफान मार रही नदी में कूद गया कुछ दुर तैर कर उसे बचा लिया पलवी कुमारी के माता मीना देवी रोते चिल्लाते आए जानकरी के अनुसार बच्ची के मा के द्वारा बताया गया है कि कर्म की डाल लेकर मेरी बेटी नदी में आई थी काफी तेज बहाव और गहरा पानी के कारण मेरी बच्ची नदी में डूब गई,बच्ची के देखने के लिए घटना अस्थल पर मचा अफ़रा तफरी ,परिजनो ने तुरंत निजी हॉस्पिटल में ले गया,
डॉक्टर ने खतरे से बाहर बताया,इसकी जानकारी तुरंट बच्ची के पिता उपेन्द्र सिंह के दी गई!
मौके पर ग्रामीण ने उपेन्द्र भुइयां के प्रशंसा किया लोगो ने बताया कि उपेन्द्र अपने जान को खतरे में डाल कर बच्ची को जान बचाया,बच्ची के नई जिंदगी मिली!
मौसम विभाग ने अलर्ट भी किया हैं 17 तारीख तक मौसम खराब रहेगा बज्रपात तेज बारिश होने की संभावना है इस्लीये घर पे सुरक्षित रहे !
भारी वर्षा होने से रुदवा के सड़क नदी में डुब गई वही ग्रामीण ने अपने जान को खतरे में डाल कर नदी पार कर रहे हैं बाइक,कार,टेम्पू नहीं जा सकती वही मेन रोड के संपर्क टूटा ?