विधानसभा स्तरीय घुरन राम के समर्थक में सैकड़ो रविदास परिवार बीजेपी मे हुवे शामिल

0

संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE

छतरपुर कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर रविवार को समीक्षा बैठक बनाई गई।

छतरपुर भाजपा कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक रविवार को छतरपुर मशीहानी के उच्च विद्यालय के बगल में अवाश परिसर में हुई। अध्यक्षता करते हुए आयोजन पर प्रकाश डालते हुए संबंधित चुनाव के तैयारी तेज करने पर बल दिया। संचालन करते हुए बैठक से चुनाव की तैयारी में तेजी आएगी।बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद घुरन राम ने कहा कि एक बार छतरपुर पाटन के जनता हमें मौका दे, घूरन राम सभी कार्यकर्ता को हार्दिक अभिनंदन किये वही छतरपुर में जिस प्रकार के हालात हैं लगता है 70 वर्ष में यहां कुछ नहीं हुआ घुरन राम ने कहा कि हमारे 17 महीन के कार्यकाल में पलामू को जो सौगात दीये अभी तक किसी ने नहीं दीया डाल्टेनगंज से शेरघाटी रलवे लाइन का टेंडर करवाया लेकिन अभी तक कोई री टेंडर नहीं करवाया, APL BPL योजना,  किसानों की लोन माफी, गरीब रथ और रांची चोपन ट्रेन को जोड़ने का कार्य किया उन्हें बताया कि छतरपुर और नौडीहा बाजार में आज रेलवे स्टेशन बना होता और डाल्टेनगंज से शेरघाटी रेलगाड़ी चलती और यहां के हजारों लोगों को रोजगार मिलता,घुरन राम ने लठेया को ब्लॉक बनाने की वादा किया और छतरपुर में निबन्धन कार्यालय खोलने की घोषणा की छतरपुर पाटन के ऐसे बिभिन्न पंचायत और गांव हैं जहां की आज तक सड़क, नली ,गली नहीं बन पाई है दूर करने के लिए एक बार मुझे अवसर दे , वही उपस्थित सभी लोगो ने ताली बजाकर विश्वास दिलाया, मौके पर बीजेपी के दर्जनो नेता मौजुद रहेसाथ ही साथ

रविदास परिवार ने उन्हें विश्वास दिलाया कि हमारे दुख और समस्या को घूरन राम ही दूर कर सकते हैं घूरन राम जैसा नेता हमलोगो ने आज तक नहीं देखा इस बार विधान सभा मे भरपुर सहयोग करने का समर्थन दिया बिभिन्न पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि और हजारो ग्रामीण जनता उपस्थित रहे!

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here