70 वर्षीय बुजुर्ग का लोधवा नदी के छलके में मिला शव ।

0

70 वर्षीय बुजुर्ग का लोधवा नदी के छलके में मिला शव ।

दुद्धी,सोनभद। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम झारो खुर्द में दोपहर 4:00 बजे लोधवा नदी पानी के छलके मे उपलाया हुआ, वृद्ध का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गई।

पानी से शव को निकाल कर पहचान कराया गया तो उसकी पहचान दलबीर सिंह पुत्र स्वर्गीय बाबा सिंह ग्राम झारो के रूप में हुई।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष पनिका के द्वारा दुद्धी कोतवाली पुलिस को वृद्ध का शव मिलने की सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने शव को कब्जे मिले पंचनामा कर पीएम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी मर्चरी में भेजवा दिया एवं अग्रिम कार्रवाई में जुट गए।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here