संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE
छतरपुर युवा एकता मंच पलामू अध्यक्ष स्थानीय विधायक उम्मीदवार संदीप सरकार युवा एकता मंच पलामू सह निजी कार्यकर्ताओं के साथ अन्नपूर्णा होटल में छतरपुर में प्रखंड स्तरीय बैठक!*
बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा में स्थानीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने हेतु चर्चा किए।*
जिसमें पूर्व उपप्रमुख सह प्रसिद्ध समाज सेवी फंटूश जायसवाल ने कहा कि छतरपुर पाटन विधानसभा की धरती से इस बार 24 साल के इतिहास को बदलकर, छतरपुर के बेटा को बनाएंगे बिधायक ।
वहीं पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र कुमार ने कहा कि छतरपुर विधानसभा के धरती बंजर नहीं है यहां के धरती भी बेटा के साथ साथ नेता का जन्म दिया है।
मौके पर इंजीनियर सुरेश कुमार दिनेश कुमार, ओमप्रकाश पासवान, दिनेश कुमार, विनय सागर, सत्येंद्र यादव, योगेंद्र राम, अभिमन्यु ठाकुर, हैदर अली, प्रेमचंद कुमार, विश्वनाथ यादव प्रभु यादव, मंटू विश्वकर्मा अजय कुमार, रंजीत यादव, दिनेश यादव धर्मेंद्र उजाला, संजय राम, दीपक कुमार, इंदल कुमार, राजेश शर्मा अरविंद कुमार, देवव्रत कुमार, यमुना यादव, प्रमोद ठाकुर कृष्ण यादव ललमनी सिंह, सुमित गुप्ता कमलेश कुमार, अभिषेक रंजन, सनी कुमार ,राजकुमार राम मनदीप यादव, विकी कुमार ,कमलेश राम सहित कई लोग उपस्थित रहे !