संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE
क्षेत्र भ्रमण के दौरान 75 पांकी के लोकप्रिय विधायक प्रत्याशी राजद नेता डॉ. अरुण कुमार
क्षेत्र भ्रमण के दौरान 75 पांकी के लोकप्रिय विधायक प्रत्याशी राजद नेता ने पांकी डालटनगंज को जोड़ने वाले मुख्य सड़क पर एक दर्दनाक दुर्घटना , घायल टेम्पो में सवार कुछ टेम्पो में दबी और फसी हुई महिलाओ को गंभीर रूप से चोटे आयी, उनको टेम्पो से बाहर सुरक्षित निकाल कर डॉ. अरुण कुमार जी ने ख़ुद ही टेम्पो को उठाने में मदद किया और त्वरित आर्थिक मदद करते हुए उनको अस्पताल भेजनें का काम किया* |
मौके पर उनके साथ सभी सुरक्षाकर्मी टेम्पू उठाने में मदद किया और घायलो को दूसरी गाड़ी से हॉस्पिटल भेजने का काम किया