कार्यकर्म डाल्टेनगंज सर्किट हाउस
संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE
मुख्य अतिथि
एस.के.चौधरी
विवेकानंद सिंह
शुभम कुमार
सभी को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया
एससी/एसटी व्यासायिक
अध्यक्ष: विनोद कुमार पासवान
सचिव:इंद्रदेव
कोषाअध्यक्ष:गणेश रवि
क्या आप करना चाहते हैं व्यापार
तो अब आप भी शुरू कर सकते हैं फ़ूड/ख़ाध का व्यवसाय
PMFME योजना के तहत सरकार आपकी मदद कर रही है
योजना के लाभ
बिना गारंटर के आसान ऋृण
35% तक सब्सिडि,अधिकतम 10 लाख तक तथा अधिकतम 3 करोड़ (FPO/SHG)
प्रशिक्षण, मार्केटिंग सहयोग, ब्रांडिंग और पैकेजिंग के बारे में बिस्तार से समझाया गया,कार्यकर्म में सैक्डो एससी/एसटी को लोग भाग लिये!
गणेश रवि ने कहा कि हमारे समाज में 4% भी लोग व्यापार मे नहीं हैं अगर जिस दिन एससी/एसटी बिजनेस शुरू करना कर दिये तो हमारे समाज मैं और बदलाव होगा, जिससे मेरा समाज मजबूत होगा ,गणेश रवि ने सभा को संभाला और सभा के नेत्रीतव किये