मेदिनीनगर चियांकी में मुख्यमंत्री के देखने के लिए लाखो महिलाओ के जनसैलाब,हर बहना को हर साल 12 हजार खुशियों का उपहार

0

संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE

मुख्य अतिथि श्री हेमन्त सोरेन
अतिथि ,श्री सत्यानंद भोक्ता, श्री बैजनाथ राम ,श्री मिथलेश ठाकुर श्री मति ममता देवी, श्री मति दीपिका पांडे सिंह
श्री हेमन्त सोरेन ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया साथ ही साथ सभी को हार्दिक अभिनंदन जोहार किया,मुख्यमंत्री जो वादा किये थे कि हम महिलाओं के सम्मान में तत्पर खड़ा रहेंगे और माता बहाने के लिए हर महीने 15 तारीख को उनके खाते में पैसा चला जाएगा जिसे अपने बच्चों के लिए पढाई लिखाई में प्रयोग आ सके,साथ ही साथ गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना साबित्री बाई फुले योजना के लाभ उठाने के लिए 11वी 12वी के बच्चियो के जुड़ने  के लिए काम जारी रहेगा,अबुवा आवास योजना से वंचित है उन्हें भी पुन: जोड़ने के लिए काम जारी रहेगा,बृधा पेन्शन में 60-50 वर्ष 10 वर्ष कम कर 50 वर्ष से लागू किया

पुलिश परशासन ने लाखो भीड का नियंत्रण किया चौक चोराहे पर पुलिश कर्मी मौजुदा थे और सुरक्षा में कोई कमी नहीं रही ,पलामू पुलिश की अहम् भूमिका

काफ़ी महिलाएँ के खाते में आए 1000 पैसे , महिलाएँ के चेहरे पर खुशियों की लहर , महिलाओ ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

राजद के कई गनमान नेता और कार्यकर्ता मौजुद रहे, हेमन्त सोरेन जिंदाबाद नारे के साथ और गुलदस्ता दे कर राजद कार्यकर्ता ने स्वागत किया,

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here