पदोन्नति पर सीजीएम का स्वागत व विदाई किया गया समारोह

0

पदोन्नति पर सीजीएम का स्वागत व विदाई किया गया समारोह

– पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

– मेधावी छात्रों को किया गया पुरस्कृत

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE

अनपरा/सोनभद्र। अनपरा तापीय परियोजना पर मुख्य अभियंता स्तर-I के पद पर पदोन्नति के उपरांत इंजीनियर जे.पी.कटियार को मुख्य महाप्रबंधक अनपरा तापीय  परियोजना तथा महाप्रबंधक ‘द’ रहे इंजीनियर आर.के.अग्रवाल को मुख्य महाप्रबंधक प्रबंधक,ओबरा तापीय परियोजना एवं ओबरा सी में कार्यरत अधीक्षण अभियंता इंजीनियर निखिल चतुर्वेदी को पदोन्नति के उपरांत मुख्य अभियंता(प्रशासन),अनपरा  बनाए जाने के उपलक्ष में अनपरा तापीय परियोजना के अभियंता अधिकारियों द्वारा सोमवार देर शाम को ऑफिसर्स क्लब में इंजीनियर जे.पी.कटियार तथा इं निखिल चतुर्वेदी का स्वागत एवं इंजीनियर आर.के.अग्रवाल का विदाई समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ ‘पर्यावरण संरक्षण के लिए आओ वृक्ष लगाएं ,रक्षा सूत्र बांधकर वृक्ष बचाने का लें संकल्प’ के संदेश से किया गया।इस दौरान सीजीएम अनपरा इंजीनियर जे.पी. कटियार,सीजीएम ओबरा इंजीनियर आर.के. अग्रवाल,महाप्रबंधक ‘अ’ एवं ‘ब’ ताप इंजीनियर दूधनाथ,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अमरनाथ बरनवाल, ज्योति पुंज महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती सुमन कटियार सहित अन्य वरिष्ठ अभियंताओं ने फलदार पौधे अभियंताओं में वितरित किया तथा उन्हें जल से सींचकर व पौधों को रक्षाबंधन के पर्व पर रक्षा सूत्र बांधकर अभियंता अधिकारियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने तथा वृक्षों का संरक्षण करने का संकल्प दिलाया।

इस अवसर पर इंजीनियर मनोज यादव,अधिशासी अभियंता ने मुख्य महाप्रबंधक,ओबरा इंजीनियर आर.के.अग्रवाल तथा इं अदालत वर्मा,अधिशासी अभियंता ने मुख्य महाप्रबंधक अनपरा इं जेपी कटियार द्वारा पूर्ववर्ती यूपी स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड तथा बिजली विभाग के विघटन के पश्चात राज्य विद्युत उत्पादन निगम के विभिन्न परियोजनाओं पर उनके तकनीकी दक्षता,कठिन परिश्रम,सहयोगी भावना,निर्णय लेने की क्षमता तथा कुशल मैनेजमेंट से उनके द्वारा हासिल किए गए प्लांट की तमाम उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि दोनो अभियंताओं को क्रमशः ओबरा तथा अनपरा तापीय परियोजना का सीजीएम बनाए जाने से अभियंताओं को आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि कम लागत में अधिक से अधिक सतत विद्युत उत्पादन होगा,स्थानीय समस्याओं का प्रमुखता से निस्तारण होगा तथा इनके कुशल मार्गदर्शन में परियोजना नई – नई कीर्तिमान स्थापित करेगा।दोनो अभियंताओं को अधिकारियों द्वारा स्मृति भेंट कर उन्हे शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम के दौरान अभियंताओं ने गीत व बच्चों ने नृत्य आदि प्रस्तुत किया तथा अंत में परियोजना पर कार्यरत अभियंताओं के बच्चों द्वारा वर्ष 2023- 24 में 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय,परिवार तथा परियोजना का नाम रोशन करने के लिए सीजीएम द्वारा पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर इंजीनियर विजय बहादुर,एस.पी.यादव,चंद्र प्रकाश,प्रशांत त्रिपाठी,ए.के.सागर,चंद्रविजय,कर्मेंद्र सिंह,अनुराग अस्थाना,प्रमोद कुमार,अजय अग्रवाल,महेंद्र सिंह,संजय सिंह,वीके दिनकर,मनोज वर्मा,रामज्ञान सिंह,सुभाष पटेल,अशोक कुमार,भरत यादव,मोहम्मद फैज,मोहम्मद राशिद,बी.आर.पटेल,एस.के.रजक,बृजेंद्र सिंह,आशुतोष सिंह,अशोक यादव,जय नारायण गौतम,संजय महतो,डी.के.त्रिपाठी,डा विशाल मोहन,राजेश सचान,राम प्यारे वर्मा,दिनेश रंजन,अरुण कुमार,सतीश कुमार,दिनेश शंकर द्विवेदी,प्रवीण कश्यप,मृदुरंजन,मनीष सिंह,प्रमेंद्र चौधरी,चंद्रकांत,अभिनव गुप्ता,धीरज,पियूष राय,अभिषेक सिंह श्रीमती कुमुद बरनवाल,किरण चौधरी,अभिलाषा यादव,रश्मि,शालिनी, इंदु वर्मा,दीप शिखा यादव,पुष्पी सिंह,अनिता यादव,रमा त्रिपाठी, दिव्या सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here