चेयरमैन की सूझबूझ व तत्परता से तीन बेजुबान पशुओ की बची जान, 

0
oplus_0

Hh

नगर पंचायत अध्यक्ष के सूझबूझ व तत्परता से तीन पशुओ की बची जान, 

सीएचसी अस्पताल के सेफ्टी टैंक में डूब रहे सांड की कड़ी मशक्कत कर बचाई जान 

(दुद्धी सोनभद्र )स्थानीय कस्बा के विभिन्न वार्डों में आज रविवार की शाम तीन बेजुबान पशु अलग-अलग स्थानो पर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे, कि बेजुबान पशुओं की जान नगर अध्यक्ष कमलेश मोहन एवं उनके प्रतिनिधि देवेश मोहन सहित नगर पंचायत कर्मियों ने सूझबूझ एवं तत्परता से बचाई जा सकी, आपको बता दे कि सीएचसी दुद्धि के ठीक पीछे शौचालय के सेफ्टी टैंक में एक भारी भरकम सांड लगभग 4:00 बजे गिरकर छटपटा रहा था, जिसकी जानकारी शाम 5:00 नगर पंचायत अध्यक्ष दुद्ध ी को दी गई,सूचना पाकर तुरंत मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ पहुंच गए और कड़ी मशक्कत करते हुए लगभग ,2 घंटे के बाद सेफ्टी टैंक में गिरे हुए सांड (बैल) को ससुरक्षित बाहर निकलवाया,वही वार्ड नंबर 5 पंचदेव मंदिर के ठीक समीप एक कुएं में एक बकरी भी गिरकर मेमियां रही थी, जिसकी आवाज सुन आसपास के नगरवासी कुएं के पास इकट्ठा हो गए और नगरअध्यक्ष दुद्धी को सूचना दिया,सूचना पर पहुंचे नगर अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि देवेश मोहन ने नगर पंचायत कर्मियों के मदद से बकरी को कुए से सुरक्षित बाहर निकलवाया, जिससे  कुए मे गिरे हुए बकरी की जान बच गई, देर शाम वार्ड नंबर 01 के काली मंदिर मोड़ के पास एक गौ माता किसी अज्ञात वाहन के धक्के से घायल होकर सड़क किनारे दर्द से कराहते हुए पड़ी हुई थी ,जिसकी सूचना मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष ने तत्काल रूप से घायल गौ माता का इलाज कराया एवं पशु स्वामी को सख्त हिदायत देते हुए सुपुर्द किया, वही एक ही दिन में तीन बेजुबानों की जान बचाने व सूचना पर तत्काल रूप से उपस्थित हो जाने को लेकर दुद्धी नगर के लोगों में चर्चाएं  खूब हो रही हैं और नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन सहित उनके जनप्रतिनिधि व कर्मियों की भूरि भूरि प्रशंसा भी की जा रही है ,नगरअध्यक्ष के द्वारा सावन के इस पावन पर्व को देखते हुए भगवान भोलेनाथ की सवारी नंदी देवता के जान की रक्षा करने व उन्हें सेफ्टी टैंक से सुरक्षित बाहर निकाले जाने को लेकर नगर वासियों ने खूब प्रशंसा किया है!

 

इस मौके पर डा. शाह आलम डॉ मनोज एक्का,नगर पंचायत कुर्मी उमेश अग्रहरि जितेंद्र पहलवान सभासद धीरज जायसवाल पत्रकार देवेश मोहन, रवि सिंह ,स्वास्थ्य कर्मी जितेंद्र मौर्य, रामेश्वर सहित अन्य सफाईकर्मी मौजूद रहे 

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here