ब्रेकिंग न्यूज़
संदिग्ध परिस्थितियों में रामनगर चौराहे के पास रखी कबाड़ की बोरी में लगी आग,
दुद्धि नगर कस्बा स्थित रामनगर से धनौरा गाँव जाने वाले मार्ग की घटना,
देर रात्रि लगभग 12:00 बजे आग की विकराल रूप देख नगरवासियों की उडी नींद,
आसपास के नगर वासियों ने कबाड़ दुकानदार व स्थानीय पुलिस को दिया सूचना
घंटे भर कड़ी मस्कत कर नगर वासियों व दुकानदार ने आग पर पाया काबू,
लगभग 12:30 बजे सूचना पर पहुंची दुद्धि पुलिस ने लोगों की मदद से दहकती आग को बुझाया.
गनीमत रही की बड़ी दुर्घटना टली.
संदिग्ध परिस्थितियों में लगे आग की जांच, पड़ताल मे जुटी पुलिस,