संगठनात्मक विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता पर नागेंद्र प्रताप चौहान का महामंत्री पद से हुआ निष्कासन
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र। भारतीय संविदा श्रमिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक आवश्यक बैठक रविवार को गांधी मैदान में आहूत की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे संगठन के अध्यक्ष मणिशंकर पाठक ने बताया कि महामंत्री नागेंद्र प्रताप चौहान से वर्ष 2018 से 2024 तक के आय व्यय की विस्तृत जानकारी साक्षय समेत जिसमें सदस्यता पर्ची, रजिस्टर व पत्रावली प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था, लेकिन हीलाहवाली करते हुए खुद न आने व ब्यौरा न देने के साथ ही संगठन विरोधी गतिविधियों में संलिप्प्त होने की सूचना मिलने की वजह से तत्काल प्रभाव से पदमुक्त किए जाने का निर्णय लिया गया। उपाध्यक्ष रविन्द्र यादव व मंत्री सूरज प्रसाद ने संयुक्त रूप से बताया कि श्री चौहान पर कई संगीन मामले दर्ज हैं व सजा याफ्ता रहा है और उसके पेशेवर अपराधी की श्रेणी में होने से संगठन की सामाजिक प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंच रही है।
संगठन के शुभचिंतकों द्वारा यह भी बताया गया कि अनेकों ठेकेदारों से जबरन संगठन के नाम पर मोटी रकम की वसूली करते हुए पद का निरंतर दुरुपयोग किया गया है। वही श्री चौहान द्वारा सी प्लांट के हजारों मजदूरों का शोषण कर स्वयं के पोषण करने की भी जन चर्चा आम है। सलाहकार कृष्णा पाठक व सदस्य रणजीत तिवारी ने कहा कि संगठनात्मक विरोधी गतिविधियों में लिप्त होना पाए जाने पर सर्वसहमति से संगठन की पद और प्राथमिक सदस्यता से भी श्री चौहान को निस्कासित किया जा रहा है। पुनः संगठन या पदभार का दुरपयोग पाया जाता है तो विधिवत संवैधानिक कार्यवाही की जाएगी।