टेढ़ा गांव में 17 वर्षीय किशोरी ने अज्ञात कारणों से किया कीटनाशक का सेवन, इलाज के दौरान हुई मौत
दुद्धी सोनभद्र । कोतवाली क्षेत्र के टेढ़ा गाँव में शुक्रवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक 17 वर्षीय किशोरी ने घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया।
जिससे वह अचेत हो गई।घटना की जानकारी होते ही परिजनों ने आनन फानन में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी मैं भर्ती कराया जहाँ उपचार के दौरान किशोरी की आज शनिवार की भोर में मौत हो गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने घटना की सूचना अस्पताल के मेमो के जरिए दुद्धी कोतवाली पुलिस को भेज दिया है। मृतका किशोरी के भाई राहुल कुमार ने बताया कि उसकी बहन 17 वर्षीय पूनम गोंड पुत्री संजय इंटरमीडिएट की छात्रा थी। पूनम ने अज्ञात कारणों से घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया।घटना की जानकारी होते ही तुरंत दुद्धी सीएचसी में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। जहाँ उपचार के दौरान मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है।