भ्रष्टाचार की भेट चढ़ी सांसद निधि से बनी 23.94 लाख की बाउंड्री

0

भ्रष्टाचार की भेट चढ़ी सांसद निधि से बनी 23.94 लाख की बाउंड्री

– घटिया मैटेरियल व गुणवत्ता को दरकिनार कर हुवा निर्माण

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
चोपन/सोनभद्र।एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाये हुए है, और वहीं वही दूसरी तरफ विभागों में बैठे अधिकारी व कर्मचारी ही सरकार की नीतियों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं।विकास खण्ड चोपन के ग्राम पंचायत गोठानी स्थिति सोमनाथ मंदिर के समीप खेल मैदान में हमेशा क्रिकेट व खेल मद्देनजर लोगों की मांग पर ब्राउंड्री सुरक्षा के दृष्टिकोण से असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिये सांसद निधि से 23.94 लाख रुपये के लागत से गोठानी बंसरा मंदिर के नीचे स्टेडियम के बाउंड्री वाल का निर्माण करवाया गया था।

जिसमें मानकों को ताक पर रखकर घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया था जिसकी वजह से निर्माण कुछ तरह हुआ की कुछ महीने में ही बाउंड्री भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया पूरी दीवाल हवा में गिर गया।बाउंड्रीवॉल बनाने में मजबूती का ख्याल रखा जाता है जब कोई मकान या बाउंड्रीवॉल बनाई जाती है तो उसकी मजबूती के लिए मजबूत बेस व दीवार को मजबूती प्रदान करने पिलर का निर्माण किया जाता है। इससे दीवार की उम्र लम्बी हो जाती है।लेकिन ठेकेदार द्वारा द्वारा मानक का ध्यान नही दिया गया इस मामले में शासन प्रशासन संज्ञान में लेते हुये दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुये पुनः पूरा मानक के अनुसार निर्माण करवाया जाये।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here