लेखपाल पर भू माफिया से सांठ गांठ कर ग्राम सभा का भूमि बेचने का आरोप ,जांच कर कार्रवाई की उठी मांग

0

लेखपाल पर भू माफिया से सांठ गांठ कर ग्राम सभा का भूमि बेचने का आरोप ,जांच कर कार्रवाई की उठी मांग

दुद्धी सोनभद्र। रजखड़ गांव की ग्राम प्रधान व दुद्धी प्रधान संघ अध्यक्ष गुंजा कुशवाहा ने गांव के लेखपाल पर भू माफियाओं से सांठ गांठ कर ग्राम सभा की भूमि बेचने का आरोप लगाया है ,गुंजा देवी ने मामले की जांच कर तत्काल लेखपाल को गांव से हटाये जाने की मांग उठाई है|

गुंजा देवी ने तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के नाम उपजिलाधिकारी सुरेश राय को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि रजखड़ गांव में वर्तमान समय मे तैनात लेखपाल विनय गुप्ता के द्वारा गांव के किसानों को वेबजह परेशान किया जा रहा है तथा गांव के चंद लोगों से मिलकर एक दूसरे की भूमि को ग़लत नापी करके ,झगड़ा लगाने का कार्य किया जा रहा है इसके साथ ही उक्त लेखपाल के द्वारा ग्रामीणों का शोषण भी किया जा रहा है|

गांव में मृतक के आश्रितों का वरासत कई सालों से नहीं किया जा रहा है,बच्चों के जाति ,आय ,निवास पर समय से रिपोर्ट नहीं लगाया जा रहा है तथा रिपोर्ट लगवाने की बात आवेदक द्वारा कहने पर आवेदन निरस्त करने की धमकी के साथ आवेदन भी निरस्त कर दिया जा रहा है|गांव के विकास कार्यों में भी इनके द्वारा कोई सहयोग नही किया जा रहा है|ऐसे में लेखपाल को तत्काल अन्यत्र स्थानांतरण किया जाना जनहित में न्यायसंगत होगा|

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here