कचनरवा के ग्रामीणों ने की अतिक्रमण हटाने व अबैध शराब /गांजा पर रोक लगाने की मांग
राजेश तिवारी (संवाददाता )
कोन/ सोनभद्र – कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनरवा में मुख्य मार्ग कोन कचनरवा विंढमगंज , बागेसोती मार्ग , अस्पताल रोड से सटे मुख्य मार्ग के किनारे जगह-जगह रोड गड्ढायुक्त हो गया है जहां लगभग थोड़ी बरसात में ही पानी भर जाता है वहीं दूसरी तरफ सड़क किनारे मुर्गा, मछली के दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करके मांस ,मछली की खुली दुकानें लगायी जाती है जो कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा संबंधित विभाग को स्पस्ट निर्देश दिया गया है
कि खुले में मांस मछली की बिक्री न हो किन्तु माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश को दरकिनार करते हुए स्थानीय दुकानदारों द्वारा सड़क अतिक्रमण करके खुलेयाम मांस मछली की बिक्री की जाती है वहीं दूसरी तरफ दुकानों से उठ रहे दुर्गंध से आने जाने वाले लोगों व संभ्रांत लोगों का जीना हुआ दूभर| |ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पार करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है व लोगों का सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है ,साथ ही इन मुर्गा मछली की खुली दुकानों से उठ रही दुर्गंध के कारण आमजनमानस में बीमारी फैलने का भी खतरा बना रहता है इस रास्ते से जाने वाले पंचायत बागेसोती , लोकवाखाडी, बड़ाप् बरवाहीखोली, किशुनपरवा, पीपरखाड़ सहित झारखंड आदि के लोगों के सामने बहुत बड़ी संकट खड़ा हो गया है | हॉस्पिटल रोड , बागेसोती रोड मुख्य मार्ग पर दर्जनों ग्राम पंचायत लोगों का आना जाना रहता है जो कि लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है | बतातें चले कि खुले मांस मछली से आम जनमानस में बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है व वहीं दूसरी तरफ कचनरवा के विभिन्न क्षेत्रों में देशी शराब व गांजा ब्यापक पैमाने पर फल फूल रहा है जिससे कभी भी क्षेत्रों में अप्रिय घटना घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता क्योंकि इस कारोबार में युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा प्रभावित है शाम होते ही नशेड़ियों का हुजूम एकत्रित होकर कोई न कोई प्लान किया जाता है |इस रास्ते से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसे हर समय मुर्गा मछली के दुकानदारों से झगड़ा होने की संभावना बनी रहती है |ग्रामीणों ने मा. जिलाधिकारी महोदय जी व स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल अतिक्रमण हटाने के साथ रोक लगाने की माँग किया है|