एडीएम के आश्वासन पर सभासदों का आंदोलन समाप्त
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र। आदर्श नगर पंचायत ओबरा में व्याप्त भ्रष्टाचार से नाराज सभासदों का आंदोलन चौथे दिन गुरुवार की देर शाम एडीएम के आश्वासन पर समाप्त हो गया। इस दौरान मौके पर पहुंचे एसडीएम ओबरा विवेक सिंह ने अनशन पर बैठे सभासदों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। मौके पर एसडीएम श्री सिंह ने बताया कि सभासद संघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा द्वारा दिए गए 10 बिंदुओं पर जांच एक सप्ताह के अंदर कराकर शिकायती पत्र का निस्तारण जिला प्रशासन द्वारा कराया जाएगा। वही अध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा की सर्वप्रथम ओबरा नगर पंचायत के वित्तीय पावर पर रोक लगाकर पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच कराई जाए। जांच में दोषी पाए जाने के उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जाए।आउटसोर्सिंग पर रखे गए 212 कर्मचारी की सूची सार्वजनिक की जाए। ऑफिस के गोपनीय कार्यो में आउटसोर्सिंग का दखल बंद हो। बीते 13 जून 2023 से 31 मार्च 2024 तक के भुगतान का विवरण तथा जैम पर राज्य वित्त व 15वां वित द्वारा कराए गए कार्य तथा आपूर्ति के भुगतान की जांच।
वार्ड 1,3,18 एवं 14 में नाली सफाई के नाम पर दो बार हुए फर्जी भुगतान की निष्पक्ष जांच हो अन्यथा की स्थिति में हम सभी सभासद गढ़ पुनः आंदोलन के लिए बाध्य होंगे आदि कुल 10 बिंदुओं की जांच कराई जाए। इसके पूर्व एसडीएम द्वारा वार्ड पांच के सभासद राजू साहनी तथा वार्ड 13 के सभासद अजीत कनौजिया को जूस पिलाया।इस अवसर पर सभासद संजय कुमार कनौजिया, राकेश कुमार,अरशद हुसैन, निर्मला देवी(सुनील कुमार), मधु देवी शुक्ला(विपुल शुक्ला), ज्ञानमती सिंह(विकास सिंह), आशा देवी, निलम राव(गिरजा संकर), सहित दर्जन भर संविदा कर्मचारी शामिल रहे।