बजरंगी बस एवं कोयला लदी ट्रक में हुई टक्कर, ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी, 9 लोग गंभीर रूप से घायल, दो रेफर .

0

यात्रियों से भरी बस और कोयल लोड ट्रक में हुई टक्कर,,नौ लोग गंभीर रूप से घायल, दो रेफर l 

 बजरंगी बस एवं कोयला लदी ट्रक में हुई टक्कर, ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी

 

Jj

Bb

संवाददाता  रवि सिंह 

(विंढमगंज सोनभद्र )विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरुखाड़ गांव में सोमवार की दोपहर 1.30 बजे एक तेज रफ्तार कोयला लोड ट्रक व यात्रियों से भरी(बजरंगी चंद्रवंशी) बस की टक्कर जोरूखाड गांव में हो गई,बस में लगभग 35 से 40 लोग सवार रहे जिसमे कुल 9 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों का दुद्धी सीएचसी में इलाज चल रहा है। जिसमें दो लोगों को गंभीर चोटे आई हैं जिनका प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया l बस जो दोपहर 1:00 बजे विंधमगंज बस स्टैंड से रेनूकुट के लिए रवाना हुई थी, कि जोरुखाड़ गांव में कोयल लदी ट्रक ने सामने से टक्कर मार दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में सवार यात्री 35 वर्षीय संगीता देवी पत्नी राजकुमार निवासी किशुनपुरवा, 55 वर्षीय रामध्याय पुत्र विक्रमा निवासी तुर्रा पिपरी, 45 वर्षीय गोपाल गुप्ता पुत्र जितुराम गुप्ता निवासी सलैयाडीह, 12 वर्षीय चंदन पुत्र सुरेन्द्र कन्नौजिया निवासी खेमपुर , 45 वर्षीय रीना देवी पत्नी अशोक कुमार निवासी फुलवार, 10 वर्षीय हिंमांशु पुत्र राधेश्याम कन्नौजिया निवासी खेमपुर, 55 वर्षीय पार्वती पत्नी लकठु सेठ निवासी खरौंधी, 20 वर्षीय मनीष कुमार पुत्र नगीना तिवारी निवासी भीरोली भवनाथपुर झारखंड, 45 अशरफ पुत्र मुहम्मद ख्वाजा निवासी भवर कुल 9 लोग बस और ट्रक से टक्कर होने के बाद घायल हो गए।घायल अवस्था मे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी पर भर्ती कराया गया। जहाँ बीके सिंह एवं शाह आलम के द्वारा इलाज चल रहा है। जिसमें 55 वर्षीय रामध्यान पुत्र विक्रमा निवासी तुर्रा पिपरी, एवं संगीता देवी उम्र 35 वर्ष पत्नी राजकुमार किशन पूर्व कचनरवा को गंभीर चोट होने की वजह से रेफर कर दिया गया हैl वही दुर्घटना होने के बाद विंढमगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई,और सभी घायलों को अस्पताल भेज अग्रिम कार्यवाही में जुट गए l

Nn

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here