ग्राम पंचायत कचनरवा में किसान पाठशाला कार्यक्रम संपन्न.. 

0

ग्राम पंचायत कचनरवा में किसान पाठशाला कार्यक्रम संपन्न..

राजेश तिवारी( संवाददाता) 

कोन/ सोनभद्र -विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत कचनरवा में दो दिवसीय ग्राम पंचायत स्तरीय किसान पाठशाला पंचायत भवन में संपन्न हुआ .बतातें चलें कि न्याय पंचायत कचनरवा में बीते दिनों से चल रहा था जो आज समाप्त हो गया.न्याय पंचायत प्रभारी रीवेश गौंड.( कृषि विभाग)के नेतृत्व में कृषकों को कृषि संबंधित जानकारी दी गई जिसमें मुख्य रूप से प्रगतिशील कृषक लाल बहादुर चौधरी रामकुमार यादव ने कृषि से संबंधित जानकारी कृषकों को अपना अनुभव साझा किया .

इसी क्रम में श्री रीवेश गौड.के द्वारा ड्रैगन फ्रूट्स , स्ट्रॉबेरी , मशरूम की खेती के लिए किसानों को विशेष रूप से प्रेरित किया व साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, खरीफ बीज वितरण ,मोटे अनाज सावां कोदो ,राजी मडुवा ज्वार, बाजरा ,मक्का सावां ,दलहन खेती की जागरूकता पीएम कुसुम योजना, सोलर पंप कृषि विभाग की अन्य योजनाओं से संबंधित कृषकों को प्रेरित किया व साथ ही उन्होंने विशेष कर कृषकों को धान की सीधी बुवाई के लिए प्रेरित करते हुए जानकारी दी गई इस मौके पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजनारायण भारती, पूर्व प्रधान उदय यादव ,बिहारी प्रसाद यादव, रामकुमार यादव ,लाल बहादुर चौधरी ,छोटेलाल विश्वकर्मा , गोरखनाथ आदि लोग मौके पर उपस्थित थे.

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here