बोलेरो से बकरा चोरी कर दूसरे गांव बेचे जाने का मामला आया प्रकाश में जांच में जुटी पुलिस l
दुद्धी सोनभद्र :-खजूरी गांव से दो /तीन दिनों से गयाब 25 किलो का बकरा डुमरडीहा गांव से सकुशल हुआ बरामद!
पशु स्वामी ने गांव के ही एक पड़ोसी के खिलाफ चोरी कर बकरा गायब करने को लेकर थाने में दी गई तहरीर l
दुद्धि कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खजुरी का पूरा मामला l
शुक्रवार से हीं 25 किलो का बधीया बकरा पड़ोसियों ने मिलकर किया था गायब l
अपने ही बोलेरो से लाकर डुमरडीहा के एक राजगीर मिस्त्री के घर पहुंचाया था बकरा l
पशु स्वामी की खोजबीन के दौरान हुई जानकारीl
मौके पर पहुंचकर देखा की रस्सी में बंधा हुआ है उनका गायब बकरा l
गायब हुए बकरे के बारमदगी होने पर डुमरडीहा गाँव मे हुआ हंगामा l
पशु स्वामी ने डायल 112 पुलिस को दी सूचना l
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करते हुए चोरी हुई बकरे को चोरी में प्रयुक्त वाहन पर बैठाकर थाने ले गई l
पशु स्वामी ने बकरा चोरी करने वाले आरोपी के विरुद्ध लिखित रूप से प्रार्थना पत्र दिया,चोरी के मामले को हल्के धारे में रफा दफा करने में लगी पुलिस l
बकरा चोरी करने वाले गिरोह पकड़े जाने को लेकर कई अन्य गांव के ग्रामीण जो बकरा चोरों से पीड़ित थे थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई l
पशु स्वामी ने कोतवाली दुद्धि में लिखित प्रार्थना पत्र देकर , चोरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग किया है l