पूर्व विधायक हरीराम चेरो ने हाथी(बसपा )को छोड़ कमल के फूल(NDA) के दोनों प्रत्याशियों को दिया समर्थन l

0

पूर्व विधायक हरीराम चेरो ने एक निजी होटल में प्रेसवार्ता कर एनडीए को समर्थन करने का किया ऐलान।

पूर्व विधायक हरीराम चेरो ने  हाथी(बसपा )को छोड़ एनडीए के दोनों प्रत्याशियों को दिया समर्थन l
(दुद्धि सोनभद्र )दुद्धि के पूर्व विधायक हरीराम चेरो ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता से दिया इस्तीफा, आपको बता दे कि वर्ष 2017 में यूपी की आखिरी विधानसभा दुद्धी से भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल एस से बने थे विधायक हरीराम चेरो 2022 तक दुद्धी विधानसभा 403 की विधायकी का कार्य बड़े ही अच्छे तरीके निर्वाह किया वहीं उनके कार्यों से क्षेत्र की जनता भी अत्यधिक खुश थी l क्योंकि यह बहुत ही मिलनसार व मददगार एवं किसी भी व्यक्ति का दुख इन्हें देखा नहीं जाता था इनके जनता दरबार में प्रतिदिन सैकड़ो की भीड़ लगी रहती थी वहीं पूजा पाठ को लेकर विधानसभा क्षेत्र के लोगों का सहयोग किया करते थे क्षेत्र में खेलकूद अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत कर नई पीढ़ी के लोगों का हमेशा सहयोग एवं उत्सवर्धन करते थे l और हमेशा प्रोत्साहित करते रहे हरीराम चेरो ने अपने कार्यकाल के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ( रक्त कोष )और कई सालो से अपनी बदहाल अवस्था पर रो रही शव विच्छेदन गृह की बिल्डिंग को सीएसआर द्वारा 20 लाख रूपये की लागत बनवाया वहीं क्षेत्र में कई अनगिनत विकास के कार्य करवाया है 2022 अपना दल एस द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद बीएसपी की सदस्यता लेकर पार्टी से विधायक का चुनाव लड़ा था जिसमें इन्हें लगभग 16300 वोट मिला और यह तीसरे स्थान पर रहे l आज प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, राष्ट्रीय चेरो जनजाति महासभा संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रह्लाद चेरो, जिलाध्यक्ष अमरनाथ चेरो सहित अन्य कई नेता मौजूद रहे ।
हरीराम चेरो के आने से राबर्ट्सगंज लोकसभा में एनडीए प्रत्याशी रिंकी कोल दुद्धी विधानसभा उप चुनाव प्रत्याशी श्रवण गौड़ को मिलेगी मजबूती मिलेगी ।हरिराम चेरो के समर्थन के बाद एक बार फिर बदल सकता है चुनावी समीकरण।हरीराम ने अभी तत्काल मे बसपा से इस्तीफा देकर एनडीए को समर्थन देने का फैसला किया है कल चोपन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने गृह मंत्री अमित शाह आएंगे,शायद इसी कार्यक्रम में बीजेपी की सदस्यता पूर्व विधायक हरीराम चेरो ग्रहण कर सकते है l

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here