ड्राइवर की लापरवाही से सरकारी बैरियर टूटी
– वाहन में लदे सामान टूट कर हुए ध्वस्त
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्राधिकार कार्यालय के समीप क्लब नंबर एक पर बने सरकारी (बैरिकेड) रेलिंग,बैरियर पर अनियंत्रित होकर पिकअप का ड्राइवर (बैरिकेड) रेलिंग, बैरियर में मारी जोरदार टक्कर,जिससे मजबूत रेलिंग टूट गया।वहीं बताते चलें कि क्लब नंबर एक पर ओबरा परियोजना में तैनात पूर्व सैनिक के कर्मचारी की ड्यूटी लगी हुई थी।वह मौके पर तत्काल वाहन को रुकवाया।और पूछताछ के दौरान पता चला कि वह वाहन कहीं शादी से होकर आ रही थी। जिसमें शादी में मिला हुआ सामान लदा हुआ था।जिसमें आलमारी और कई अन्य सामान रखे हुए थे और दूल्हे की गाड़ी पीछे थी,और जिस गाड़ी में सामान रखा हुआ था।वह गाड़ी सबसे आगे जा रही थी। पूछताछ पर पता चला कि वहां ड्राइवर बहुत तेजी से उसे मोड़ पर गाड़ी टर्न लिया।जिसके कारण यह घटना घटी।
पूर्व सैनिक के सुरक्षाकर्मी के जवान ने तत्काल अपने चीफ श्री शिव जी गिरी को तत्काल इस घटना के बारे में बताया,तभी तत्काल पूर्व सैनिक के चीफ घटनास्थल पर पहुंच कर मुवायना किया। और वाहन सहित चालक को सिविल डिविजन ले जाकर खड़ा कर दिया और कहा सरकारी रेलिंग को तत्काल बनवाया जाए तभी आपको और आपके वाहन को छोड़ा जाएगा नहीं तो आपके ऊपर उचित कार्यवाही की जाएगी। इसी क्रम में बताते चलें कि इस तपती धूप में हर कोई अपने घर में बैठा हुआ है,लेकिन ओबरा परियोजना जनपद सोनभद्र में तैनात पूर्व सैनिक के जवान दिन-रात अपना ड्यूटी ईमानदारी पूर्वक कर रहे है।और वहीं पूर्व सैनिक में तैनात सुरक्षाकर्मी का कार्य सराहनीय पूर्वक रहा।